इंग्लैंड का लास्ट टूर मेरे लिए बैटिंग से बड़ी मेरी कप्तानी थी, ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 टेस्ट सीरीज ….. विराट ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

0

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पिछले टूर को लेकर अपनी बातें शेयर किया। आईसीसी को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली ने इंग्लैंड के पिछले टूर 2021 को लेकर अपनी बैटिंग से ज्यादा अपनी कप्तानी को बड़ा बताया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक टू बैक टेस्ट सीरीज जीत को लेकर भी बातें शेयर किया। जिसका जिक्र हम आगे करेंगे भारतीय टीम इस समय डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया से भिड़ चुकी है। इस मैच में भारतीय टीम को विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। विराट कोहली  इस बार टीम इंडिया के लिए डब्लूटीसी चैंपियनशिप ट्राफी उठाना चाहते हैं। पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में भारत को विराट की कप्तानी में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।

चलिए जानते हैं विराट कोहली ने क्या बातें शेयर किया।

विराट कोहली ने कहा –

“जब हमने ऑस्ट्रेलिया में दो बैक टू बैक टेस्ट सीरीज़ जीतीं, तो अब जब भी हम उनके खिलाफ खेलते हैं तो हमारे लिए सम्मान दिखाई देता है। अब केवल कौशल और स्वभाव का खेल है। और ऑस्ट्रेलियाई जानते हैं कि अगर वे स्लेजिंग करेंगे तो हम भी पीछे हटने वाले नही। हैं। इसीलिए वे लोग अब ऐसे नही करेंगे।

2021 में इंग्लैंड का पिछला दौरा बल्लेबाजी से ज्यादा मेरी कप्तानी के लिए सबसे बड़ा टेस्ट था। मैंने यहां कई चीजें देखीं और मैंने अपनी बल्लेबाजी और इंग्लैंड में अपनी कप्तानी दोनों से पार पा लिया। इसलिए मैं खुश था कि मेरे लिए दो चुनौतियां थीं, और मैंने उनमें से दोनों को इंग्लैंड में पार पा लिया।”2014 इंग्लैंड दौरा मेरे लिए एक ग्रे क्षेत्र था। हर कोई कहता था कि इंग्लैंड में कुछ भी नहीं किया गया था, उसके बाद 2018 श्रृंखला में, मैंने लगभग 600 रन बनाया। और यह न केवल मेरे लिए बल्कि टीम के लिए भी था, हम कर सकते हैं यहां इंग्लैंड में सीरीज खेलें और जीतें।”

विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। विराट अपने आईपीएल फॉर्म को लेकर इंग्लैंड टूर पर गए हैं। विराट ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों की 14 पारियों में 53.25 की औसत 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाया है। विराट ने इस सीजन में 2 शतक, छह अर्धशतक सहित 65 चौके और 16 छक्के भी लगाएं हैं।  उनकी यह शानदार फार्म भारत को डब्लूटीसी फाइनल में बहुत काम आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed