WTC Final 2023: शतक लगाकर स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा और रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड किया बराबर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर लंच तक 400 पार

0

डब्लूटीसी फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दूसरे दिन लंच तक 109 ओवर में 7 विकेट खोकर 422 रन बना चुकी है। ट्रेविस हेड ने 174 गेंद में 163 रन की तेज पारी खेली और अपनी पारी में 25 चौके व एक छक्का लगाया। इस पारी में सबसे ज्यादा हाईलाइट रहे स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को बराबर कर लिया है। रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 14 शतक लगाया था अब स्टीव स्मिथ उनकी बराबरी कर चुके हैं।

दूसरे दिन पहले सेशन में  लंच से पहले आउट होने से पहले स्टीव स्मिथ ने 19 चौके लगाते हुए 268 गेंद में 121 रन की पारी खेली  स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगा चुके हैं और वह जोए रूट के भारत के खिलाफ नौ टेस्ट शतकों की बराबरी भी कर लिए। आईसीसी नॉकआउट मैचों में स्टीव स्मिथ का यह दूसरा शतक है। इससे पहले स्टीव स्मिथ ने भारत के ही खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में भी शतक लगाया था।

 

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ कुल 14 शतकों में 9 शतक टेस्ट क्रिकेट व पांच शतक वनडे क्रिकेट में लगाया है।

स्टीव स्मिथ ने, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को किया बराबर:

स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43 शतक बना दिया है  इससे पहले रोहित शर्मा भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में   में 43 शतक बना चुके हैं। एक्टिव खिलाड़ियों में विराट कोहली सबसे ज्यादा 75 शतक बनाकर पहले नंबर पर हैं तो जो जोए रूट 45 शतक के साथ दूसरे नंबर पर व डेविड वार्नर 45 शतक के साथ तीसरे नंबर पर जबकि  स्टीव स्मिथ व रोहित शर्मा संयुक्त रूप से 43 शतक लगाकर चौथे नंबर पर लगाकर मौजूद हैं।

 

फैब 4 में पहले नंबर पर:

वर्तमान में 4 एक्टिव खिलाड़ियों विराट कोहली, जोए रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को मिलाकर फैब 4 बोला जाता है। फैब 4 में स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 31 शतक लगाकर नंबर वन पर हैं,  तो जोए रूट 29 शतक के साथ दूसरे नंबर पर और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 28 शतक व केन विलियमसन 28 शतक के साथ संयुक्त रूप से एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में तीसरे नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed