WTC Final: शार्दुल ठाकुर ने डॉन ब्रैडमैन के 90 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, बने ओवल के किंग, रहाणे के साथ मिलकर फॉलोआन का खतरा टाला
भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में जब 38.2 ओवर में 152 रन पर छह विकेट खोकर मुश्किल में फंसी हुई थी तो अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर दूसरे छोर पर शार्दुल ठाकुर बैटिंग करने उतरे। लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 109 गेंदों में 51 रन बनाया और 6 चौके लगाए। आजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर शार्दुल ने सातवें विकेट के लिए 144 गेंदों में 109 रन की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 296 रन का स्कोर बनाया और भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 173 रन पीछे रह गया।
शार्दुल ठाकुर और आजिंक्य रहाणे ने टाला फॉलोऑन का खतरा:
शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे के शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत के ऊपर से फॉलोऑन का खतरा टल गया है। फॉलोऑन से बचने के लिए टीम इंडिया को पहली पारी में 270 रन बनाने थे लेकिन दोनों खिलाड़ियों के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 296 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बढ़त बनाई दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 123 रन बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो चुकी है। मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करके कम से कम लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें–
Odi worldcup 2023: 19 साल के गेंदबाज का विश्वकप टीम में हुआ चयन, IPL 2023 में ले चुका है 19 विकेट, जल्द ही जलवा बिखेरता नजर आयेगा
शार्दुल ठाकुर अब डॉन ब्रैडमैन और एलेन बार्डर की श्रेणी में:
शार्दुल ठाकुर ने डॉन ब्रैडमैन के 90 साल पुराने रिकॉर्ड को किया बराबर। शार्दुल ठाकुर एक शानदार गेंदबाजी आलराउंडर हैं। ऑस्ट्रेलिया के गाबा में खेली गई उनकी अर्धशतकीय पारी को कौन भूल सकता है जिस में ऋषभ पंत ने चौका लगाकर भारत को मैच जिताया था। ऐसे ही शार्दुल ठाकुर डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में डॉन ब्रैडमैन को रिकॉर्ड को बराबर कर लिया है और ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलन बॉर्डर के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी बराबर किया। शार्दुल ठाकुर ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार तीन अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज बन चुके हैं, शार्दुल ने यह रिकॉर्ड 2021 से 2023 के बीच बनाया है। शार्दुल ने इस मैदान पर तीसरी बार अर्धशतक ठोका। लॉर्ड शार्दुल अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन और एलेन बार्डर की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले ओवल में लगातार तीन अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड विदेशी खिलाड़ियों में ब्रैडमैन और एलेन बार्डर के नाम था।
ओवल के किंग बने लॉर्ड शार्दुल ठाकुर का इस मैदान पर रिकॉर्ड:
इस मैदान पर शार्दुल ठाकुर ने तीन अर्ध शतक लगाया है,
36गेंद/57रन बनाम इंग्लैंड
72गेंद/60रन बनाम इंग्लैड
109गेंद/51रन बनाम इंग्लैंड
गेंदबाजी में भी शार्दुल ठाकुर ने कमाल करते हुए इस मैदान में कुल 5 विकेट चटकाया है।