विराट कोहली के नाम हुआ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने कैच पकड़ने का रिकॉर्ड, अब उनसे आगे सिर्फ राहुल द्रविड़, देखें पूरी लिस्ट

0

डब्लूटीसी  फाइनल 2023 का मुकाबला जारी है। चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ थोड़ा मजबूत है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 84.3 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट पर 278 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया जिसके बाद भारतीय टीम को 444 रन का बड़ा लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी ने सर्वाधिक 105 गेंदों में 66 रन बनाए और मिचेल स्टार्क ने भी 57 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 23 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट, उमेश यादव 17 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट वा मोहम्मद शमी ने 16.3 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिया है। भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5 वें दिन 90 ओवर में 280 रन बनाने होंगे और हाथ में 7 विकेट मौजूद है।

 

विराट कोहली के नाम कैच का रिकॉर्ड:

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे तो सामने थे कंगारू बल्लेबाज मिचेल स्टार्क।  पारी के 83 वें ओवर की अंतिम गेंद को मिचल स्टार्क ने  ड्राइव किए लेकिन दुर्भाग्य से गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर  स्लिप में चली गई जहां पर चौकन्ने  विराट कोहली ने इसको पकड़ कर इतिहास रच दिया। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 कैच पूरे कर लिए। विराट कोहली  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 कैच पूरे करने वाले  दूसरे खिलाड़ी हैं।  विराट कोहली से पहले भारत की तरफ से 300 कैच पूर्व भारतीय कप्तान और  वर्तमान में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने पकड़ा था। राहुल द्रविड़ अक्सर स्लिप में फील्डिंग करते थे।  जिसके लिए वह काफी मशहूर भी थे।

ये भी पढ़ें–

बीसीसीआई का ऐलान, एशिया कप 2023 वा ओडीआई वर्ल्डकप 2023 का प्रसारण होगा फ्री, यहां देखेंगे फ्री में मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से ज्यादा कैच अब तक कुल 7 खिलाड़ियों ने पकड़ा है। जिसमें से 6 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं और विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो सक्रिय हैं। सूची में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है, जयवर्धने ने 652 मैचों में 440 कैच पकड़ा है, दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 560 मैचों में 364 पकड़ा है, न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक रॉस टेलर ने 450 मैचों में 351 कैच लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। चौथे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 519 मैचों में 338 कैच पकड़ा है,  पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 334  कैच पकड़कर पांचवे नंबर पर वा न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग ने 396 मैचों में 306 कैच के साथ 6 नबर पर मौजूद हैं।  किंग कोहली सातवें नंबर पर हैं, विराट कोहली ने 498 मैचों में कुल 300 कैच पकड़ा है।

ये भी पढ़ें–

WTC Final: शार्दुल ठाकुर ने डॉन ब्रैडमैन के 90 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, बने ओवल के किंग, रहाणे के साथ मिलकर फॉलोआन का खतरा टाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed