इस देश में खेलने पहुंचे अर्शदीप सिंह, विकेट लेकर जलवा बिखेरा

0

भारत के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम का सदस्य नहीं थे तो उन्होंने आई पी एल 2023 खत्म होने के बाद इंग्लैंड खेलने जाने का निर्णय किया जहां वह काउंटी चैंपियनशिप में कैंट की टीम में शामिल हुए। काउंटी चैंपियनशिप में अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी को और तराशना चाहेंगे। वह कैंट की तरफ से खेलते हुए पहली पारी में 13 ओवर में 4 मेडन ओवर 37 रन देकर 1 विकेट चटका चुके हैं। कैंट ने पहली पारी में  जॉर्डन जोक्स 198 गेंद में 133 रन वा  जॉय एविसन के 58 रन की मदद से 301 रन बनाए। जवाब में सरे की टीम  दूसरी पारी में 40.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई है।

 

अर्शदीप सिंह दिखे शानदार लय में:

 अर्शदीप सिंह भले ही पारी में 1 विकेट ले पाए हैं, लेकिन वह गेंदबाजी करते हुए शानदार लय में दिखे। जो कि टीम इंडिया और उनके लिए अच्छा संकेत है। ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए अर्शदीप सिंह का लय में आना जरूरी है। अर्शदीप सिंह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं जो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर साबित होंगे  बस उनको क्रीज से अपनी एक्स्ट्रा पैर निकालना (नो बॉल) पर अधिक मेहनत करनी होगी। आई पी एल 2023 में पंजाब किंग्स की  तरफ से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी किया और वह 14 मैचों 9.69 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें–

आयरलैंड का पहला युवा खिलाड़ी बना आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ था मंथ, उम्र है महज 23 साल

अर्शदीप सिंह का भारत के लिए क्रिकेट करियर:

अर्शदीप सिंह का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सात मैचों में  2.92 के इकोनॉमी रेट से 25 विकेट चटकाए है। इस युवा खिलाड़ी को अभी तक टीम इंडिया में टेस्ट करने का मौका नहीं मिला है। अर्शदीप सिंह ने तीन ओडीआई मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया है। भारत की तरफ से 26 टी ट्वेंटी मैचों में अर्शदीप सिंह ने 6.4 की इकोनामी रेट से 41 विकेट चटकाए है। अर्शदीप सिंह टी ट्वेंटी वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें–

भारत में लोगों को टीम से ज्यादा व्यक्ति पसंद है! गौतम गंभीर ने ऐसा क्यों कहा ? एमएस धोनी और विराट से रिलेशन को लेकर कह दी बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed