विराट, रोहित, अश्विन को नहीं मिली जगह! इन भारतीय खिलाड़ियों का हुआ चयन, विजडन ने चुनी WTC 2021–23 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
विश्व में क्रिकेट की सबसे मशहूर पत्रिका विजडन क्रिकेट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 से 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुना है। जिसमें भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा व आर अश्विन को जगह नहीं मिली है। इसमें तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसका जिक्र हम आगे करेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा चुका है। 7 जून से 11 जून के बीच खेले गए फाइनल में भारत को 209 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया डब्लूटीसी 2021– 2023 का चैंपियन बन चुका है। जिसके लिए आस्ट्रेलिया को आईसीसी की तरफ से गंदा भेंट किया गया।
डब्ल्यूटीसी 2021–23 के लिए विजडन की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है,
विजडन ने डब्लूटीसी 2021–23 के लिए कुल 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया जिसमें चार खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के, तीन भारत वा 2 श्रीलंका, एक इंग्लैंड, एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका का शामिल है। भारत की तरफ से इस टीम में तीन खिलाड़ी ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा व जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया। विजडन क्रिकेट ने इस टीम का ओपनर आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वा श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को चुना है। ऑस्ट्रेलिया के मर्नाश लबूषने तीन नंबर पर वा श्रीलंका के दिनेश चंडीमल चार नंबर पर बैटिंग को चुना। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस टीम में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुने गए। 6 महीने से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका में हैं और तेज बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। भारत के रविंद्र जडेजा इस टीम में एकमात्र स्पिन ऑल राउंडर हैं और नाथन लियोन के साथ मिलकर स्पिन की जिम्मेदारी मिली है। भारत के जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया पैंट कमिंस, साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा को इस टीम में तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी मिली है।
ये भी पढ़ें:–
इस देश में खेलने पहुंचे अर्शदीप सिंह, विकेट लेकर जलवा बिखेरा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021–23 में इन 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन:
बल्लेबाजी में–
उस्मान ख्वाजा:– 17मैच / 30पारी / 64.84औसत / 1621रन / 6शतक / 7अर्धशतक
दिमुथ करुणारत्ने:– 12मैच / 23पारी / 47.49औसत / 1054रन / 2शतक / 8अर्धशतक
मर्नाश लबूषने:– 20मैच / 35पारी / 52.53औसत / 1576रन / 5शतक / 5अर्धशतक
दिनेश चांडीमल:– 10मैच / 18पारी / 68.42औसत / 958रन / 2शतक / 5अर्धशतक
जॉनी बेयरस्टो:– 15मैच / 28पारी / 51.40औसत / 1285रन / 6शतक / 2अर्धशतक
ऋषभ पंत:– 12मैच / 21पारी / 43.40औसत / 868रन / 2शतक / 5अर्धशतक
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा–
बल्लेबाजी में:– 13मैच / 21पारी / 49.65औसत / 721रन / 2शतक / 3अर्धशतक
गेंदबाजी में:– 13मैच / 25 पारी / 2.44इकोनॉमी रेट / 47विकेट
गेंदबाजी में–
नाथन लियोन:– 20मैच / 34 पारी / 2.58इकोनॉमी रेट / 88विकेट
कैगिसो रबाड़ा:– 13मैच / 22पारी / 3.63इकोनॉमी रेट / 67विकेट
पैंट कमिंस:– 16मैच / 27पारी / 2.79इकोनॉमी / 57विकेट
जसप्रीत बुमराह:– 10मैच / 19पारी / 2.70इकोनॉमी रेट / 45विकेट
ये भी पढ़ें:–
आयरलैंड का पहला युवा खिलाड़ी बना आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ था मंथ, उम्र है महज 23 साल