अब इस टीम में हुआ तिलक वर्मा और साई सुदर्शन का चयन, हनुमा बिहारी बने कप्तान

0

भारत में घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत इस बार जल्द होने वाला है 28 जून से बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्राफी की शुरुआत करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी जो भारत के अलग-अलग भागों को रिप्रेजेंट करेंगे। सारे नॉकआउट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,

दिलीप ट्राफी के लिए बीसीसीआई के खेल विकास के जनरल मैनेजर अबे कुरुविला ने सभी जोनल इकाइयों को सूचित कर दिया है कि दिलीप ट्राफी के लिए सभी जोन के सिलेक्शन कमेटी 15 खिलाड़ियों की लिस्ट को 15 सितंबर से पहले बीसीसीआई के पास जमा करा दें।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,

दिलीप ट्राफी की शुरुआत 2 क्वार्टर फाइनल मैच से शुरू होगी।  टूर्नामेंट में पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला सेंट्रल और इस्ट जोन के बीच अलूर में होगा  और  दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और  नॉर्थ ईस्ट के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमी फाइनल में 5 जुलाई से मौजूदा चैम्पियन वेस्ट जोन का मुकाबला अलूर में क्वॉर्टर फाइनल–1 के विजेता से होगा जबकि साउथ जोन का सामना एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल-2 के विजेता से होगा। फाइनल 12-16 जुलाई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

 

तिलक वर्मा और साई सुदर्शन का चयन, हनुमा बिहारी बने कप्तान:–

दिलीप ट्रॉफी 2023 के लिए साउथ जोन टीम का चयन हो गया है जिसकी कमान मिली है हनुमा विहारी को हनुमा विहारी आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी हैं और वह बल्लेबाजी करते हैं। इस टीम में मयंक अग्रवाल को उप कप्तान चुना गया है। टीम में विकेटकीपर का जिम्मा संभालेंगे केएस भरत और हाल ही केएस भरत डब्लूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए थे।  युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन,  आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए वा घरेलू क्रिकेट में आंध्र के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी इस टीम में शामिल किए गए हैं। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर व तेज गेंदबाज विजय व्यशक कुमार टीम ने गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।

 

दिलीप ट्राफी के लिए साउथ जोन की 15 सदस्यीय टीम:–

हनूमा बिहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान) केएस भरत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, रिकी भुई, आर समर्थ, सचिन बेबी, साई किशोर, वी कवेरप्पा, प्रदोष रंजन पॉल, शशिकांत, दर्शन मिशल, विजय व्यशक कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed