ICC ने जारी किया WTC 2023–25 का शेड्यूल, 2 सालों में इतने टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल
आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023–25 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल में सबसे ज्यादा इंग्लैंड की टीम 21 टेस्ट मैच खेलेगी। भारत को 209 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021–23 का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बना। आईसीसी अब तक 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज करा चुका है। पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019 से 2021 के बीच व दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 से 2023 के बीच खेला गया। पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता न्यूजीलैंड बना था, दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता ऑस्ट्रेलिया बना। भारत लगातार दो बार फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन टीम इंडिया को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा। पहली बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड तो दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार कर ट्राफी से वंचित रहना पड़ा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023–25 की शुरुआत एशेज सीरीज से होगी। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेला जाता है। एशेज सीरीज का पहला मैच 16 जून से शुरू होगा और यही मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023–25 का पहला मैच होगा।
WTC 2023–25 में खेलने वाली टीमों के मैचों की संख्या:
तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा इंग्लैंड की टीम 21 टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय टीम इन 2 सालों के पीरियड में 19 टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया को 17 टेस्ट मैच और पाकिस्तान को 14 टेस्ट मैच खेलने को मिला है। वेस्टइंडीज 13 टेस्ट मैच, साउथ अफ्रीका 12 टेस्ट मैच, न्यूजीलैंड 12 टेस्ट मैच और श्रीलंका की टीम 11 टेस्ट मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें:–
The new ICC World Test Championship cycle begins with the #Ashes on 16 June.
Details 👇https://t.co/13OfPcY6WS
— ICC (@ICC) June 14, 2023
WTC 2023–25 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 से 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी। जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने के लिए वहां का दौरा करेगी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। जनवरी-फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। सितंबर–अक्टूबर 2024 में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और बांग्लादेश भारत दौरे पर आएगा। न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर-नवंबर 2024 में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगा। नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच में भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023–25 में भारतीय टीम का यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगी और इसके बाद जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023–25 का फाइनल होगा।