Odi worldcup 2023: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, पहले केन विलियमसन अब धाकड़ ऑलराउंडर हुआ वर्ल्डकप टीम से बाहर

0

न्यूजीलैंड की टीम को ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए तगड़ा झटका लगा है सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं ऐसे में एक और खिलाड़ी धाकड़ ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल का टीम से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है। माइकल ब्रेसवेल एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी है। माइकल ब्रेसवेल को ये चोट इंग्लैंड में खेली जा रही टी–20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में लगा। वह इस सीजन में बूस्टर शायर रेपिड्स टीम में शामिल थे। टी20 ब्लास्ट के एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान उनके दाहिने एड़ी में चोट लगी थी, जिसको लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि इसे ठीक होने में अभी 2 महीने का समय लगेगा, जिसके बाद माइकल ब्रासबेल रिहैबिटेशन से गुजरेंगे  जिसमें काफी समय (लगभग 6 से 7 महीने) लग सकता है।

 

कब लगी थी चोट:

 माइकल ब्रेसवेल को ये चोट 9 जून को यार्कशायर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए लगी थी, जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था। माइकल ब्रेसवेल इंग्लैंड में ही चोट की सर्जरी कराएंगे जिसको ठीक होने में लगभग 6 महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा।

 

केन विलियमसन और माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप टीम से बाहर:

 केन विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल थे। आईपीएल 2023 में एक मैच में फील्डिंग के दौरान उनके दाहिने घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद केन विलियमसन को सर्जरी कराना पड़ा था। विलियमसन को ठीक होने में अभी 5 से 6 महीने लगेंगे वह अभी रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में उनके भाग लेने पर अभी संशय है। केन विलियमसन और माइकल ब्रेसवेल का न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप से टीम से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ी क्षति साबित होगा।

ये भी पढ़ें:–

ICC ने जारी किया WTC 2023–25 का शेड्यूल, 2 सालों में इतने टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

माइकल ब्रेसवेल ने 15 महीने पहले किया था डेब्यू:

माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 15 महीने पहले किया था। 32 साल के माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू 10 जून 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ, वनडे क्रिकेट में डेब्यू 15 महीने पहले 29 मार्च 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ जबकि टी ट्वेंटी में पहला मैच 18 जुलाई 2022 को आयरलैंड के खिलाफ खेले।

माइकल ब्रेसवेल ने टेस्ट मैचों में 19.2 की औसत से 259 रन बनाए गेंदबाजी में 3.88 की रेट से 27 विकेट लिए। माइकल ब्रेसवेल  ओडीआई क्रिकेट के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, ऐसे में वर्ल्ड कप टीम से उनका बाहर होना, न्यूजीलैंड के लिए तगड़ा झटका साबित होगा। वनडे में 19 मैचों की 19 पारियों में 42 की औसत व 118.6 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाया है, ओडीआई में गेंदबाजी में 15 विकेट चटकाया है। माइकल ब्रेसवेल आईपीएल 2023 में भी खेले। वह आरसीबी टीम का हिस्सा थे। पहली बार उन्होंने आईपीएल में भाग लिया था, जहां उन्होंने आरसीबी की टीम के लिए 5 मैच खेलने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें:–

अब इस टीम में हुआ तिलक वर्मा और साई सुदर्शन का चयन, हनुमा बिहारी बने कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed