ICC Test ranking में विराट, रोहित टॉप–10 से बाहर, टूटा 39 साल का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज एक साथ टॉप–3 में
आईसीसी ने डब्लूटीसी फाइनल के बाद नई टेस्ट रैंकिंग जारी किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में बेहद घटिया प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 10 से बाहर हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को बड़ा फायदा मिला है। आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में स्टीवन स्मिथ दूसरे व ट्रेविस हेड तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। डब्लूटीसी फाइनल में दूसरी पारी में 66 गेंदों में 48 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी 11 स्थानों की छलांग लगाते हुए 592 रेटिंग अंकों के साथ 36 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में आर अश्विन पहले नंबर पर बने हुए हैं। अश्विन का इस समय 860 रेटिंग पॉइंट है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन वा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन के साथ संयुक्त रूप से नंबर 6 पर मौजूद हैं। नाथन लियोन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की दोनों पारियों में कुल 5 विकेट लिए थे। जिसका उन्हें तीन स्थान का फायदा मिला। ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में कैमरून ग्रीन एक स्थान ऊपर चढ़कर 15 वें नंबर पर जबकि डब्ल्यूटीसी फाइनल में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर भी तीन स्थान ऊपर चढ़कर 31वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।
टूटा 39 साल पुराना रिकॉर्ड:
39 साल बाद एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रिकॉर्ड बना जब एक ही टीम के तीन खिलाड़ी टॉप 3 में शामिल हैं, इससे पहले दिसंबर 1984 में वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनिज (810 पॉइंट), क्लाइव लायड (787) वा लैरी ग्रोम्स (773) एक साथ आईसीसी के टॉप 3 में शामिल हुए थे। अब ये कारनामा कंगारू बल्लेबाज मर्नाश लबूषने पहले नंबर पर, स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर, ट्रेविस हेड तीसरे नंबर के नाम हो चुका है।
ये भी पढ़ें:–
विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर:
आईसीसी की नवीनतम बल्लेबाजों के टेस्ट रैंकिंग से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली वा रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर हैं। रोहित शर्मा 729 अंकों के साथ 12 वें नंबर पर जबकि विराट कोहली 700 रेटिंग अंकों के साथ 13 वें नंबर पर मौजूद हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में ऋषभ पंत अकेले भारतीय बल्लेबाज। ऋषभ पंत चोट के कारण पिछले 6 महीने से किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग नहीं लिया। ऋषभ पंत नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 10वें नंबर पर मौजूद।