Asia Cup 2023 में होगी इन 2 धुरंधरों की टीम इंडिया में वापसी, बीसीसीआई ने बनाया प्लान, एशिया कप शेड्यूल जारी
बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप आयोजन को लेकर लंबी बहस के बाद आखिरकार एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस पर मोहर लगा दिया। एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आई है, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और यह दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 2022 में टी ट्वेंटी में भाग लिया था जिसके बाद से जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पिछले 1 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं और सर्जरी के बाद जसप्रीत बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिटेशन से गुजर रहे हैं। फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान श्रेयष अय्यर पीठ में चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए और वह लगभग 4 महीनों से किसी भी प्रकार के क्रिकेट से दूर हैं। श्रेयष अय्यर ने सर्जरी कराने का निर्णय लिया और अब वह भी रिहैबिटेशन से गुजर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने चोट के कारण आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में में भी भाग नहीं लिया था।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार,
जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर दोनों की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वे आईपीएल और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में नहीं खेल पाए थे, और अब वे ठीक होने के लिए एनसीए में हैं।एनसीए का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों के सितंबर में एशिया कप 2023 के लिए उपलब्ध होने को लेकर आशान्वित है।
एशिया कप शेड्यूल और टीमें:
एशिया कप 2023, 50 ओवर के फार्मेट में खेला जाएगा। इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त को होगा और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2023 में इस बार कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, नेपाल पहली बार एशिया कप में अपना डेब्यू करेगा। एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेला जायेगा जिसमें से 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी बचे मैच श्रीलंका में खेला जाएगा।
Asia Cup 2023:
•Starts – 31st August.
•Final – 17th September.
•In Sri Lanka – 9 Matches.
•In Pakistan – 4 Matches.
•Group stage and then Super 4s.
•Final – Top 2. pic.twitter.com/CckBinYMq2— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 15, 2023