IPL में सीएसके के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग दुनिया की अन्य टी ट्वेंटी लीग में भी हैं सुपर किंग्स टीम के हेड कोच, जाने कौन सी है वो लीग और टीमें
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और कोच स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच हैं। उनके मार्गदर्शन में सीएसके ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया। आईपीएल 2023 में सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवां आईपीएल खिताब अपने नाम किया। सीएसके के होड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सिर्फ आईपीएल में सीएसके के हेड कोच है बल्कि वह दुनिया की अन्य लीग में भी सुपर किंग्स की अन्य टीमों के भी हेड कोच हैं, जिसका जिक्र हम आगे विस्तार से करेंगे।
आईपीएल 2023 में सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग के अलावा सपोर्ट स्टाफ में बैटिंग कोच माइकल हसी हैं, सीएसके के लिए खेलने वाले पूर्व कैरेबियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो बॉलिंग कोच हैं तो एरिक सिमंस बॉलिंग कंसल्टेंट्स के तौर पर शामिल हुए थे। सीएसके ने फील्डिंग कोच भारत के राजीव कुमार को चुना था।
अन्य टी ट्वेंटी लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम :
सीएसके की मुख्य मैनेजमेंट ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए दुनिया की अन्य T20 लीग में भी टीम खरीदा है जिसमें से दो प्रमुख टीमें इस प्रकार हैं एक है साउथ अफ्रीका 20 लीग जिसे एसए 20 लीग भी कहा जाता है। साउथ अफ्रीका 20 लीग में जोबोर्ग सुपर किंग्स टीम का मालिक है सीएसके और इस टीम के भी हेड कोच हैं स्टीफेन फ्लेमिंग। आईपीएल में सीएसके के कप्तान हैं एमएस धोनी जबकि एसए20 लीग में जोबर्ग सुपरकिंग्स के कप्तान हैं फॉफ डुप्लेसिस।
ये भी पढ़ें:–
अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट जिसे एमएलसी लीग भी कहा जाता है। इस टी ट्वेंटी लीग में सीएसके ने टेक्सास सुपर किंग्स टीम को खरीदा है। सीएसके ने मेजर क्रिकेट लीग में भी टेक्सास सुपर किंग्स टीम का हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को बनाया है। मेजर क्रिकेट लीग का आयोजन अमेरिका में पहली बार होने जा रहा है। यह लीग जुलाई 2023 में खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें:–
दिनेश कार्तिक को मिली नई जिम्मेदारी, अब इस देश की टेस्ट सीरीज में जुड़ेंगे टीम से