भारतीय क्रिकेट और आईपीएल से सन्यास के बाद अंबाती रायडू अब इस देश में क्रिकेट खेलने पहुंचे
हाल ही में संपन्न हुई आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीता था। सीएसके टीम ने पिछले 6 साल से टीम से जुड़े अंबाती रायडू को शानदार तोहफा दिया। अंबाती रायडू सीएसके से साल 2018 में जुड़े थे। अंबाती रायडू ने फाइनल मैच में आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दिया। आईपीएल 2023 के फाइनल में रायडू ने 8 गेंदों में 19 रनों का अहम योगदान दिया था। आईपीएल 2023 में रायडू ने 16 मैचों की 12 पारियों में 15.80 की औसत व 139.82 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाया था। अंबाती रायडू ने आईपीएल फाइनल के 1 दिन बाद 30 मई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दिया और इसी के साथ अंबाती रायडू ने भारत में बीसीसीआई से जुड़े किसी भी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
सन्यास के बाद अंबाती रायडू अब इस देश में टी ट्वेंटी लीग खेलेंगे:
आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अंबाती रायडू अब अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे एमएलसी भी कहा जाता है। मेजर लीग क्रिकेट में अंबाती रायडू टेक्सास सुपर किंग्स की टीम में शामिल है। रोचक बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स और टेक्सास सुपर किंग्स के मालिक एक ही हैं। आईपीएल में सीएसके टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स के भी हेड कोच हैं । सीएसके की टीम अंबाती रायडू के साथ खेलने वाले न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कन्वे और ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर भी इसी टीम का हिस्सा है। साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर व ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स भी मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और वह इसी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल से संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2023 में सीएसके के गेंदबाजी कोच थे। लेकिन वह मेजर लीग क्रिकेट में टैक्सास सुपर किंग्स के लिए मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे।
Ambati Rayudu's latest Instagram post.
Ambati Rayudu in the Texas Super Kings' Jersey. pic.twitter.com/YTyyw81CCg
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 15, 2023
कब शुरू होगा मेजर लीग क्रिकेट, कितनी टीमें लेंगी भाग:
एमएलसी 13 जुलाई से 30 जुलाई के बीच अमेरिका में खेला जाएगा, जिसमें कुल 6 टीमें भाग लेंगी। 6 टीमों के नाम इस प्रकार हैं, टैक्सास सुपर किंग्स, लास एंजलिस नाइट राइडर्स, वाशिंगटन फ्रीडम, एमआई न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न, सिएटल ओर्कस।