एशेज में इंग्लैंड के इन 2 गेंदबाजों का जलवा, ले चुके हैं इतने विकेट, मैदान में कंगारुओं को चटाएंगे धूल
विश्व की सबसे पुरानी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून 2023 से शुरू होगी। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दोनो टीमों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।16 जून से शुरू होकर यह टेस्ट सीरीज 31 अगस्त को खत्म होगी। एशेज सीरीज 2023 का पहला मुकाबला बर्मिंघम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस बार ऐशेज सीरीज काफी रोमांचक होने जा रहा है। एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का नाम प्रमुख है। स्टुअर्ट ब्रॉड टॉप 5 में शामिल एक मात्र इंग्लिश गेंदबाज हैं। एशेज क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप 10 में इंग्लैंड के 5 वा ऑस्ट्रेलिया के 5 गेंदबाज शामिल हैं।
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने सबसे ज्यादा 36 मैचों में 2.52 के इकोनॉमी रेट से 195 विकेट चटकाया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने 30 टेस्ट मैचों में 2.70 के इकोनॉमी रेट से 157 विकेट चटकाया है। तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के एच ट्रंबल ने 31 टेस्ट मैचों में 141 विकेट चटकाया है।
एशेज में टॉप:10 में गेंदबाजों में एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ही अभी सक्रिय :
एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ही ऐसे गेंदबाज हैं जो अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में टॉप 5 गेंदबाजों में अकेले इंग्लिश गेंदबाज हैं, वह 4 नंबर पर रहते हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 35 टेस्ट मैचों में 3.16 के इकोनॉमी रेट से 131 विकेट चटका चुके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम एशेज में एक पारी में 5 विकेट 8 बार वा मैच में 10 विकेट 1 बार लेने का रिकॉर्ड है। जेम्स एंडरसन अब 40 साल के हो चुके हैं। एशेज में एंडरसन के नाम 35 टेस्ट मैचों में 2.95 के इकोनॉमी रेट से 112 विकेट चटकाया है। जेम्स एंडरसन ने पारी में 5 विकेट 5 बार वा मैच में 10 विकेट 1 बार लेने का कारनामा किया है। एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में जेम्स एंडरसन 10 वें नंबर पर हैं जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड/जेम्स एंडरसन बनाम स्टीव स्मिथ/ट्रेविस हेड :
एशेज सीरीज 2023 में इस बार इंग्लिश गेंदबाजों और कंगारू बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में शतक लगाया था। पहली पारी में स्मिथ ने 268 गेंदों में 121 रन बनाया था और उनके साथी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 25 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 174 गेंदों में 163 रन की तेज पारी खेला था। एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम ने भी आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेला था जिसमे इंग्लैड की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज किया था। इस टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने पहली पारी में 5 विकेट वा दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया था। इस बार इंग्लिश गेंदबाजों और कंगारू बल्लेबाजों में असली टक्कर देखने को मिलेगी।