बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर दर्ज किया 21 वीं सदी की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इस नंबर पर
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई। 14 जून को शुरू हुआ यह टेस्ट मैच 17 जून तक चला। कुल 4 दिनों तक खेले गए इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने चौथे दिन अफगानिस्तान को 546 रन से हराकर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने ये मैच 546 रन से जीतकर 21वीं सदी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल किया। इसके पहले टेस्ट क्रिकेट में 500 रन या इसके ऊपर अभी तक सिर्फ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल किया था। इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1928 ईस्वी में 675 रन से हराया था जो कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी जीत है, दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 1934 ईस्वी में इंग्लैंड को 562 रन से हराकर जीत दर्ज किया था और यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश ने 546 रन से अफगानिस्तान को हराकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक उच्चतम जीत में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहली पारी में नजमुल हसन संतो के शतक के दम पर 86 ओवर में 382 रन का स्कोर खड़ा किया था। उसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को पहली पारी में 39 ओवर में मात्र 146 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की तरफ से इस पारी में 2 शतक लगे नजमुल हसन ने 151 गेंद में 124 रन और मोमिनुल हक ने 145 गेंद में 121 रन बनाए। पहली पारी की बढ़त के आधार पर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को चौथी पारी में 662 रन का लक्ष्य दिया था।
फेल रही अफगानी बल्लेबाजी :
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इस टेस्ट मैच में बुरी तरह फैल रहे। अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 146 रन ही बना पाई और टीम की तरफ से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सके। नासिर जमाल 43 गेंद में 35 रन सर्वोच्च स्कोरर थे तो वहीं दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान की तरफ से एक भी अर्धशतक नहीं लगा और अफगानिस्तान की टीम 39 ओवरों की बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में हजरतुल्ला जजाई अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर थे। जजायी ने 40 गेंद में 36 रन बनाया।
ये भी पढ़ें:–
बांग्लादेशी गेंदबाजों का जलवा, हीरो बने नजमुल हसन संतो:
इस जीत में बांग्लादेशी गेंदबाजों का रोल प्रमुख रहा। पहली पारी में इबादत हुसैन ने 10 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट चटकाया था तो दूसरी पारी में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने मात्र 9 ओवरों में 37 रन देकर चार विकेट चटकाए। बांग्लादेश की जीत के हीरो बने नजमुल हसन संतो, संतो ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका था।