INDvsAUS: वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम बड़ी मुश्किल में,चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर होगा यह धाकड़ खिलाड़ी
- Se4 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 17 मार्च को होगा लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगने वाला है। जी हां टीम इंडिया का धाकड़ युवा खिलाड़ी श्रेयष अय्यर का वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2023 बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसी साल आईसीसी वनडे वर्ल्डकप, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप वा एशिया कप खेला जाएगा, ऐसे में श्रेयष अय्यर जैसे बल्लेबाज का पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी न कर पाना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। रिपोट्स के अनुसार , अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
बीसीसीआई कर रहा है मॉनिटरिंग:
बीसीसीआई के सूत्रों से अहमदाबाद के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन अय्यर पीठ में दर्द के कारण मैदान में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे जिसकी निगरानी बीसीसीआई की मेडिकल टीम कर रही है। अय्यर के विशेष इलाज के लिए उनके पीठ के निचले हिस्से की निगरानी सहित विशेष परीक्षण से गुजरना होगा।
श्रेयष अय्यर की जगह कौन होगा टीम में शामिल:
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अय्यर की चोट के बारे में बता दिया गया है। चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद और श्रेयष अय्यर की चोट की गंभीरता को देखते हुए चयनकर्ता फैंसला लेंगे की टीम में कौन होगा शामिल। अगर श्रेयष अय्यर टीम से बाहर होते हैं तो जैसे की पहले भी उनकी जगह 4 नंबर पर सूर्यकुमार यादव की खिलाया गया है तो प्लेइंग इलेवन में 4 नंबर पर सूर्याकुमार यादव को जगह मिल सकती है।
श्रेयष अय्यर का ओडीआई रिकॉर्ड:
पिछले कुछ समय से 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयष अय्यर का ओडीआई क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। ऐसे में टीम में उनका न होना एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। श्रेयष अय्यर ने वनडे क्रिकेट में 42 मैचों की 38 पारियों में 2 शतक वा 14 अर्धशतक सहित 1631 रन बनाया है इस दौरान उनका औसत 46.6 और स्ट्राइक रेट 96.51 रहा है। इतने शानदार रिकॉर्ड और पिछले मैचों में किए गए प्रदर्शन बताते हैं की अय्यर का टीम से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।