Ashes 2023 : पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत में इन 3 खिलाड़ियों का बड़ा योगदान, एक ने लगाया है शतक तो दूसरे ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
Ashes Test series 2023–
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 393/8 रन पर पारी घोषित किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 386 रन पर ऑल आउट हो गई थी और इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 7 रन पीछे रह गई थी, इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन 273 रन पर ऑल आउट हो गई। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया को मैच की चौथी और अपनी दूसरी पारी में 281 रन का लक्ष्य मिला, जिसको आस्ट्रेलिया ने मैच के पांचवें दिन 8 विकेट खोकर हासिल कर इतिहास रच दिया। वैसे तो इस बड़ी जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान है , लेकिन तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से कंगारुओं को जीत मिली और इन तीनों खिलाड़ियों का इसमें सबसे बड़ा योगदान है। तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी …..
1 – उस्मान ख्वाजा :
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में उस्मान ख्वाजा का सबसे बड़ा योगदान है। वह इस जीत के हीरो में से एक हैं, पहली पारी में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 ओवर में 67 रन पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में थी तो उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुसीबत से बाहर निकालते हुए 14 चौके व 3 छक्के लगाते हुए 321 गेंद में 141 रन की शतकीय पारी खेले थे और दूसरी पारी में भी जब ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे तो ख्वाजा ने एक छोर संभालते हुए 7 चौकों की मदद से 197 गेंद में 65 रन का योगदान दिया और वह सातवें बल्लेबाज के रूप में बेन स्टोक्स का शिकार बने थे।
पैंट कमिंस और नाथन लियोन बन गए दीवार, इंग्लैंड को हराकर एशेज सीरीज में बनाई 1–0 की बढ़त
2 – नाथन लियोन :
नाथन लियोन ने ना सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी में भी योगदान दिए। नाथन लायन ने पहली पारी में 29 ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन सहित 149 रन देकर 4 विकेट चटकाया और दूसरी पारी में 24 ओवर की गेंदबाजी में 2 मेडन वा 80 रन देकर 4 विकेट चटकाया। नाथन लियोन ने मैच में कुल 53 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए 229 रन देकर 8 विकेट चटकाए। नाथन लियोन ने बल्लेबाजी में भी दूसरी पारी में अहम योगदान देते हुए कप्तान पैंट कमिंस के साथ 9 वें विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी निभाते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत में बड़ा रोल निभाया। नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 28 गेदों में 16 रन का योगदान दिया।
3 – पैंट कमिंस :
ऑस्ट्रेलिया की जीत में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे कप्तान पैंट कमिंस ने अपनी बल्लेबाजी से इस जीत में बड़ा रोल निभाया। पहली पारी में तीन चौकों की मदद से 62 गेंदों में 38 रन वा दूसरी पारी में 4 चौके व दो छक्के लगाते हुए 73 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेला और ऑस्ट्रेलिया को चौका लगाकर मैच में विजयी बनाया। गेंदबाजी की बात करें तो पैंट कमिंस ने पहली पारी में एक भी विकेट नहीं हासिल किया था लेकिन दूसर पारी में कमिंस ने 4 विकेट हासिल किया था।
WTC Final 2025 तक सन्यास ले लेंगे टीम इंडिया के 5 बूढ़े खिलाड़ी, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका