Asiacup 2023: बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने किया कंफर्म, भारत के मैच होंगे इस देश में
आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। फाइनल में सीएसके पहले ही पहुंच चुकी है। दूसरी टीम का निर्णय दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में होगा। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जो विजेता होगा वह फाइनल में सीएसके से भिड़ेगा। इस बीच बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने एशिया कप2023 को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
क्रिकबुज के रिपोर्ट के अनुसार,
एशिया कप का निर्णय 28 मई को लिया जा सकता है। एशिया कप 2023 को लेकर पिछले 6 महीने से बीसीसीआई और पाकिस्तान के बीच चली लंबी बहस के बाद इस पर 28 मई को आईपीएल फाइनल के दिन निर्णय लिया जा सकता है।
A decision on Asia Cup like on May 28, the day of the IPL Final… pic.twitter.com/lDYgSxXtxC
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 25, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल सजाया था जिसमें भारत के मैच किसी न्यूट्रल बनूं जैसे यूएई या श्रीलंका में होंगे, बाकी सभी देशों के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। लेकिन इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्षों को भारत आने का निमंत्रण दिया है। सभी देशों के मुख्य संचालक टाटा आईपीएल 2023 फाइनल के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे। इसी दिन एशिया कप 2023 को लेकर इस के भविष्य पर निर्णय लिया जा सकता है इस दौरान सभी देशों के बोर्ड अध्यक्षों के साथ बीसीसीआई के सेक्रेट्री वा एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह भी मौजूद रहेंगे पाकिस्तान के हाइब्रिड माडल के अनुसार भारत अपने मैच यूएई में खेले और अन्य देशों के मैच पाकिस्तान में खेले जाएं, अहमदाबाद में मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के इस मॉडल पर भी चर्चा होगा। अहमदाबाद की मीटिंग में चर्चा में कंफर्म होगा कि एशिया कप कब और किस देश में खेला जाएगा।
किस फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2023:
यह साल वर्ल्ड कप का साल है इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों का आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। जिसका आयोजन भारत में ही होगा। सभी टीमें चाहेंगे कि एशिया कप 2023, 50 ओवरों के फॉर्मेट में हो जो कि वर्ल्ड कप के लिहाज से सभी टीमों के लिए काफी फायदेमंद होगा। अहमदाबाद में आईपीएल2023 फाइनल के दौरान कप 2023 के फॉर्मेट पर सभी बोर्ड अध्यक्ष एकमत से निर्णय लेंगे।