BCCI ने टीम से किया बाहर, इन 2 खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल, ले सकते हैं सन्यास

0

बीसीसीआई ने दो खिलाड़ियों के लिए टीम में लगभग रास्ते बंद कर दिए। बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है। इसमें कुछ खिलाड़ियों के वापसी हुई है तो कुछ खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं। पिछली लिस्ट में शामिल किए गए इन दोनों खिलाड़ियों को इस बार बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के किसी भी लिस्ट में नहीं शामिल किया गया है। सालाना कांटेक्ट 2022–23 में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह मिली है। कभी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले दोनों खिलाड़ी आज टीम में वापसी के लिए तरस रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और पूर्व भारतीय उपकप्तान और दाहिने हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की। चलिए देखते हैं अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार के करियर का लेखा जोखा।

 

1–अजिंक्य रहाणे:

आजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2011 में इंग्लैंड के जमीन पर वनडे क्रिकेट से शुरू किया था। टेस्ट क्रिकेट में रहाणे ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय मैदान पर पदार्पण किया था। रहाण टेस्ट क्रिकेट में वनडे की अपेक्षा ज्यादा सफल रहे। अजिंक्य रहाणे भारत के लिए कई मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज भी हराया था। 34 साल के अंजिक्य रहाणे की इंडियन टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। पिछले तीन-चार सालों से वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।उनके बल्ले से उस तरह रन नहीं निकल रहे थे जिस तरह उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत की तरफ से विदेश में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। 2014 में लार्ड्स में दबाव में खेली गई रहाण  की शतकीय पारी को  कौन भूल सकता है।

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 192 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8268 रन बनाया है। इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक, वनडे क्रिकेट में 3 शतक निकला है। टी20 क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए अजिंक्य रहाणे आईपीएल में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

 

2– भुवनेश्वर कुमार:

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार अपनी जबरदस्त स्विंग बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं 33 साल के भुवनेश्वर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट से किया था। भुनेश्वर कुमार की गेंदों में अब पहले जितनी धार नहीं रह गई। भुवनेश्वर कुमार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए उस तरह से विकेट नहीं निकाल पाए और वह टूर्नामेंट में काफी महंगे भी साबित हुए थे। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की करारी हार हुई थी जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने काफी रन लुटाया था। इस खिलाड़ी की अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट में 63 विकेट, 121 वनडे में 141 विकेट, 87 टी ट्वेंटी मैचों में 90 विकेट चटकाए है। कुल मिलाकर भुवनेश्वर ने  क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक पारी में 7 बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed