Asiacup 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट, पाकिस्तान नहीं इस देश में होंगे मैच, 6 टीमें लेंगी भाग

0

एशिया कप 2023 को लेकर बड़ी अपडेट आई है, पिछले 6 महीने से बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में तनातनी के बाद ही मामला सुलझ गया है और एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को मंजूर कर सकता है।भारतीय टीम के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू  पर होगा। न्यूट्रल वेन्यू की रेस में श्रीलंका सबसे आगे है। एशियन क्रिकेट काउंसिल भारत के मैचों को श्रीलंका में करा सकता है।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान  को सभी मैचों की मेजबानी मिल सकती है। केवल भारत के मैच अलग स्थान पर होंगे। पाकिस्तान में एशिया कप के चार मैच और भारत और पाकिस्तान को मिलाकर कुल 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अक्टूबर–नवम्बर  में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को तैयार हो चुका है।

 

कब शुरू होगा एशिया कप:

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार,

 एशिया कप 2023 की शुरुआत सितंबर माह में 11 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर के बीच खत्म होगा। फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा। यदि भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचते हैं तो, फाइनल मैच को श्रीलंका में कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें–

बीसीसीआई का ऐलान, एशिया कप 2023 वा ओडीआई वर्ल्डकप 2023 का प्रसारण होगा फ्री, यहां देखेंगे फ्री में मैच

किस फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2023:

 इस बार एशिया कप में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें से नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग लेगा। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश टूर्नामेंट में भिड़ने को तैयार हैं। अक्टूबर में होने वाले आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी टीमें तैयारी के लिए एशिया कप को 50 ओवर के मैच में खेलने के लिए सहमत हैं। एशिया कप 2023 में दो ग्रुप बना है, पहले ग्रुप में भारत पाकिस्तान और नेपाल है। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर फोर स्टेज में प्रवेश करेंगे और सुपर फोर स्टेज की टॉप 2 टीमें फाइनल में पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें–

ओपनर बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के इतने हजार रन पूरे, तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड, WTC फाइनल में सबसे बढ़िया औसत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed