ऋषभ पंत की चोट पर बड़ी अपडेट, वीडियो और तस्वीरें वायरल, जाने कब होगी टीम इंडिया में वापसी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट निकल के सामने आई है। वह पहले से ज्यादा चोट से रिकवर दिखे। पंत इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। दिसंबर में वह बांग्लादेश दौरे से भारत लौटे थे जिसमें उनका कार एक्सीडेंट हो गया था, चोट के कारण पिछले 6 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं। पंत आईपीएल 2023 और डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे। भारत डब्लूटीसी फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गया। डब्लूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को ऋषभ पंत की कमी साफ तौर पर झलक रही थी। पंत निचले क्रम में 6 नंबर पर अपनी तेज बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करते हैं।
ऋषभ पंत का एक वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है वीडियो में वह दो बार अलग-अलग कपड़ों में सीढ़ियों पर चढ़ते दिख दिखे। पहली बार चढ़ते हुए ऋषभ पंत दर्द में दिखे, जबकि दूसरी बार वह एकदम आराम की स्थिति में दिखे। ऋषभ पंत के साथ में उस वीडियो में उनके ट्रेनर भी साथ में दिखे। ऋषभ पंत की फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें वाला थी बाएं घुटने को मोड़ कर वा दाहिने पैर को फैलाने की मुद्रा में दिखे।
Pictures of the day – Rishabh Pant doing workout in gym and he is recovering so well at NCA.
Can't wait to see him on the field. Comeback soon, Champion! pic.twitter.com/yTAU006wHu
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 14, 2023
क्या ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में होगी पंत की वापसी:
ऋषभ पंत सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। वह अब पहले से कहीं ज्यादा फिट दिख रहे हैं। ऋषभ पंत को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही ठीक होकर मैदान में वापसी कर सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट अकादमी ने ऋषभ पंत के मैदान में वापसी को लेकर अभी कोई सही जानकारी नहीं दिया है। अगर ऋषभ पंत रिकवर होकर जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करेंगे तो वह टीम की बैटिंग लाइनअप को और मजबूती प्रदान करेंगे और भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ओडीआई वर्ल्डकप में पंत एक एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
Video of the day – Rishabh Pant has started walking and he is recovering really well.
Comeback strong & soon, Rishabh!pic.twitter.com/gNSXYNKxEB
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 14, 2023
पंत ने 6 महीने पहले खेला था आखरी मैच :
ऋषभ पंत ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में खेला था। दिसंबर 2022 में भारतीय बांग्लादेश दौरे पर थी जिसमें ऋषभ पंत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेला था आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच खेला गया था जिसमें पंत ने पहली पारी में 105 गेंदों में पारी 93 रन की पारी खेला था।