सीएसके के 20 साल के तेज गेंदबाज की चमकी किस्मत, अफगानिस्तान के खिलाफ ओडीआई सीरीज में करेगा डेब्यू

0

सीएसके और एम एस धोनी नए और पुराने खिलाड़ियों का मैदान में अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं। आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है। सीएसके आईपीएल 2023 का चैंपियन बन चुकी है। एम एस धोनी के नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी हो चुकी है। एमएस धोनी और सीएसके ने इस साल 2 खिलाड़ियों को उनके राष्ट्रीय टीम में पहुंचाया है। इस साल सीएसके के लिए माथिसा पथिराना वा तुषार देशपांडे एक नई खोज रहे। तो टीम इंडिया से बाहर हो चुके वा लगभग आईपीएल से भी बाहर होने वाले अजिंक्य रहाणे को सीएसके ने  50लाख रुपए में खरीद कर उनको लाइफलाइन दिया। अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया में फिर से वापसी चुन लिए गए। वह WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। जो खिलाड़ी इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है वह श्रीलंका के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज  माथिसा पथीराना, आईपीएल2023 में शानदार गेंदबाजी करने वाले पथिराना को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम में चुन लिया है वह श्रीलंका के लिए जल्द ही  ओडीआई में डेब्यू करेंगे।

 

आईपीएल 2023 में माथीसा पथिराना:

लिटिल मलिंगा व जूनियर मलिंगा के  नाम से मशहूर मथीशा पथिराना, लसिथ मलिंगा की जैसे  एक्शन से ही गेंद फेंकते हैं। आईपीएल 2023 में पथिराना ने 12 मैचों में 8.01 के इकोनामी रेट से 19 विकेट चटकाए है। टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालों में दसवें नंबर पर रहे।  पथिराना ने ये विकेट सीएसके को अहम मौकों पर दिल आया है। वह आईपीएल 2023 में शानदार लय में दिखे।

 

माथिसा पथिराना का श्रीलंका ओडीआई टीम में चयन जल्द करेंगे डेब्यू:

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 1 जून से होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 20 वर्षीय माथिसा पथिराना का भी टीम में चयन हुआ है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर दासुन शानका का श्रीलंका के  ओडीआई टीम के कप्तान हैं। माथिसा पथिराना अफगानिस्तान के  खिलाफ 1 जून को अपना ओडीआई डेब्यू कर सकते हैं। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने श्रीलंका के लिए सिर्फ दो T20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 12 के इकोनॉमी रेट से 2 विकेट चटकाया है।

16 सदस्यीय श्रीलंका टीम:

पथुम निशंका, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, दशून शानका(कप्तान), धनंजय डी सिल्व, चरिथ असलंका, चमिका करुण्नरत्ने, वानिन्दु हसरंगा, कुशल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, दासुन हेमंथा, दुस्मंथा चमीरा, कासून रजिथ, माथिसा पथिराना, महीश तीसाना, लाहिरू कुमारा।

 

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान ओडीआई सीरीज:

पहला ओडीआई: 1 जून/ हम्बनटोटा

दूसरा ओडीआई: 4 जून/ हम्बनटोटा

तीसरा ओडीआई: 7 जून/ हम्बनटोटा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed