कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा सूर्यकुमार यादव को 7 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा
कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा कर दिया है की वह टीम में सूर्यकुमार यादव को लेकर आगे की क्या रणनीति है। क्या उन्हे आगे भी टीम में मौका मिलेगा।तीन वनडे मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव मात्र 3 गेंदों का सामना कर सके और एक भी रन नहीं बनाया है। ऐसे में सूर्या, कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट आलोचकों के निशाने पर हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरन स्टेडियम में खेला गया जहां टीम इंडिया को 21 रनों की हार मिली। आखिरी वनडे में मिली हार से टीम इंडिया ने 1–2 से सीरीज को भी गवां दिया। सूर्यकुमार यादव ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीनों मैचों में 0 रन पर आउट हुए हैं और किसी भी वनडे सीरीज के सभी मैचों में गोल्डन डक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने बताया सूर्या को लेकर क्या प्लान है:
रोहित शर्मा ने कहा – “यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस एकदिवसीय श्रृंखला में केवल तीन गेंदें ही खेल सके। यह किसी के भी साथ हो सकता है। क्षमता, गुणवत्ता हमेशा बनी रहती है। वह अभी उस दौर से गुजर रहा है। वह स्पिन अच्छे से खेलता है। वह जिन गेंदों पर आउट हुआ वह बेहतरीन गेंदें थी लेकिन सूर्या ने गलत शाट चुन लिया जिसके कारण उसे आउट होना पड़ा। उसके अंदर काबिलियत है बस भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया।
7 नंबर पर क्यों उतरे सूर्यकुमार यादव:
सूर्यकुमार यादव को श्रेयष अय्यर के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। पहले 2 मैचों में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्या दोनो मैचों में नाकाम रहे, पहले मैच में मिचेल स्टार्क की अंदर आती गेंद पर वह 0 रन पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए यही हाल दूसरे वनडे में भी हुआ, मिचेल स्टार्क की अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। तीसरे और आखिरी वनडे में सूर्याकुमार यादव को 7 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।
कप्तान रोहित शर्मा ने बताया की, “यह किसी भी खिलाड़ी के साथ ही सकता है, सूर्यकुमार यादव दुर्भग्यशाली थे इस तरह कोई भी आउट नहीं होना चाहता, आखिरी वनडे में हमने 7 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उसको इसलिए भेजा की वह आखिरी के 15–20 ओवरों में खुल के बल्लेबाजी कर सके।”
लेकिन दुर्भाग्य से वह सूर्यकुमार यादव आखिरी वनडे में भी एस्टन अगर की गेंद पर पहली गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और सीरीज में तीन गोल्डन डक का रिकॉर्ड बनाया।