IPL2023 में करोड़पति खिलाड़ी जिन्हे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, टॉप–5 में 2 युवा भारतीय शामिल

0

आईपीएल 2023 का लीग खत्म हो चुका है। इस आईपीएल में कुछ नए खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं तो कुछ खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें खेलने का मौका तक नहीं मिला। तो ऐसे ही हम पांच करोड़पति खिलाड़ियों की सूची आपके सामने लाए हैं, जिन्हें अपनी अपनी टीम से आईपीएल 2023 में मैदान में उतारने का मौका नहीं मिला। फ्रेंचाइजी ने इन पर करोड़ों रुपए खर्च कर डाला था लेकिन अब लीग चरण खत्म हो चुका है। प्ले ऑफ में 4 टीमें गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स वा मुंबई इंडियंस पहुंच चुकी हैं। सभी टीमें आईपीएल 2023 में अपने अपने खिलाड़ियों को प्रदर्शन को देखना चाहेंगे और उनका विश्लेषण करना चाहेंगे। फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों पर अच्छी खासी रकम खर्च किया है। चलिए जानते हैं टॉप 5 करोड़पति खिलाड़ी जिनको आईपीएल 2023 में एक भी मैच नहीं खेलने का मौका मिले और यह सभी खिलाड़ी युवा हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनमें एक खिलाड़ी तेज गेंदबाज तो दूसरा लेफ्ट आर्म स्पिनर है और दोनों खिलाड़ी एक ही टीम में शामिल है।

 

1: शिवम मावी (7.75करोड़ – गुजरात टाइटंस):

दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने भारी-भरकम राशि 6 करोड़ रूपए में खरीदा था। शिवम मावी को आईपीएल 2023 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मोहम्मद शमी, जोसूआ लिटिल, अलजारी जोसेफ, राशिद खान जैसे गेंदबाजों के कारण टीम में शिवम मावी  को जगह नहीं मिल पाया। शिवम मावी आईपीएल में 32 मैचों में 8.71 की इकोनामी रेट से 30 विकेट चटका चुके हैं।

 

2: विल जैक्स (3.20 करोड़ – आरसीबी):

इंग्लैंड के 24 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज को आरसीबी ने आईपीएल 2023 की नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था। करोड़पति खिलाड़ियों की सूची में शामिल विल जैक्स को इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ग्लेन मैक्सवेल,फाफ डू प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों की वजह से विल जैक्स की टीम में जगह नहीं बन पाई।

 

3: मैथ्यू वेड (2.40 करोड़–गुजरात टाइटंस):

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आईपीएल 2023 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। सीजन की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड में अपनी टीम में शामिल किया था। मैथ्यू वेड आईपीएल में 13 मैचों की 13 पारियों में 179 रन बनाया है।

 

4: डीवाल्ड ब्रेविस (3 करोड़–मुंबई इंडियंस):

साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय डीवाल्ड ब्रेविस मिनी एबी डिविलियर्स के नाम से जाने जाते हैं। आईपीएल 2023 में वह मुंबई की टीम में शामिल थे। इस सीजन में उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला। कैमरून ग्रीन वा ट्रिस्टन स्टब्स जैसे विदेशी खिलाड़ियों की वजह से टीम में उनकी जगह नहीं बन पाई। ब्रेविस आईपीएल में 7 मैचों में 142.48 के स्ट्राइक रेट से 169 रन बना चुके हैं।

 

5: आर साई किशोर (3 करोड़– गुजरात टाइटंस):

तमिलनाडु के 26 साल के आर साई किशोर लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर बॉलर हैं। इस सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल थे। गुजरात टाइटंस ने  साईं किशोर को 2.40 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था। साईं किशोर ने आईपीएल में 5 मैचों में 6 विकेट लिया है। इस सीजन में वह मैदान में नहीं उतरे, इस सीजन में उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed