डेथ ओवर्स का किंग है सीएसके का 19 साल का तेज गेंदबाज, IPL2023 में ले चुका है सबसे ज्यादा विकेट
आईपीएल 2023 को खत्म होने में बस एक मैच बचा है। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। 28 मई को बारिश और खराब मौसम के कारण मैच नहीं हो पाया। दोनों टीमों के मुकाबले में गेंदबाज प्रमुख भूमिका में रहेंगे।
सीएसके के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है। फाइनल में वह गुजरा टाइटंस के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे। मथीशा पथिराना ने डेथ ओवर्स में अब तक 11 मैचों की 11 पारियों में 7.8 के बढ़िया इकोनॉमी रेट से 16 विकेट चटकाए है। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा मौजूद हैं, मोहित शर्मा ने 14 मैचों की 11 पारियों में 8.8 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट चटकाए है। तीसरे नंबर पर सीएसके के ही तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 14 मैचों की 11 पारियों में 12.3 के महंगे इकोनमी रेट से 11 विकेट चटकाए है।
आज के मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों की कठिन परीक्षा रहेगी। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे तो गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल इस समय तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
आईपीएल 2023 में माथिशा पथिराना:
मात्र 19 साल के मथीशा पथिराना ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी किया है वह धोनी की टीम की नई खोज हैं, जो श्रीलंका के भी काम आएंगे। मथीशा पथिराना ने आइपीएल 2023 में एक 11 मैचों की 11 पारियों में 7.72 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट चटकाए है। इस साल वह सीएसके के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं, तुषार देशपांडे ने 15 मैचों में 21 विकेट व रविंद्र जडेजा ने 15 मैचों में 19 विकेट चटकाए आया है।