CSKvsGT: एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच गजब का संयोग, ऐसी घटना IPL इतिहास में पहली बार हुआ
आईपीएल 2023 खत्म होने को अब बस 1 दिन का समय रह गया है। आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को शाम 7:30 बजे से गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एमएस धोनी की सीएसके और हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल इतिहास में गजब का संयोग हुआ है।
आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुजरात ने इस सीजन में 14 मैचों में 10 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर थी तो सीएसके 14 मैचों में 9 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर थी।
आईपीएल इतिहास में पहली बार हुई ये घटना:
आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दो आईपीएल टीमें एक ही IPL के एक ही सीजन में, सीजन के शुरुआत के पहले मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेली और फाइनल में भी खेलेंगे। गुजरात टाइटंस और सीएसके बीच आईपीएल 2023 के पहले मैच में आमना–सामना हुआ था और अब दोनों टीमें फाइनल में भी भिड़ेंगी। आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने सीएसके 5 विकेट से हराया था। इस मैच में सीएसके टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 178 रन बनाया था दूसरी पारी में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट खोकर 182 रन बनाया और गुजरात टाइटंस यह मैच 5 विकेट से जीत गई थी।
फाइनल में किसका पलड़ा भारी, सीएसके या गुजरात:
बल्लेबाजी में:
सीएसके के लिए डेवोन कन्वे ने 15 मैचों में 52 की औसत से 625 रन व ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 मैचों में 83.3 की औसत से 564 रन बनाया है दोनों बल्लेबाज आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में क्रमश पांचवें और सातवें नंबर पर हैं। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे। इस सीजन में वह टॉप 25 में गुजरात के अकेले बल्लेबाज हैं। गिल ने 16 मैचों में 60 की औसत से 851 रन बनाया और इस दौरान गिल के बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकला है।
गेंदबाजी में:
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की बात करें तो इस सीजन में सबसे मजबूती दिखी। टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में टॉप 3 में मोहम्मद शमी 16 मैच 28 विकेट, राशिद खान 16 में 27 विकेट और मोहित शर्मा 13 मैच 27 विकेट शामिल है। सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे ने 15 मैचों में 21 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 15 मैचों में 19 विकेट मथीशा पथिराना 11 मैचों में 17 विकेट वा दीपक चाहर ने 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए है।