CSKvsGT: जीत के साथ IPL2023 के फाइनल में पहुंचा CSK, बनाया फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड, ये रहे जीत के हीरो
आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चेपॉक में खेले गए मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुना था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। सीएसके के दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड वा डेवोन कन्वे ने एक बार फिर शानदार शुरुआत करते हुए 63 गेंद में 87 रन की ओपनिंग साझेदारी किया। ऋतुराज ने 7 चौके व एक छक्के लगाते हुए 44 गेंद में 60 रन और डेवोन कन्वे ने चार चौके लगाते हुए 34 गेंद में 40 रन बनाया। अंत में रविंद्र जडेजा ने भी दो छक्के लगाकर 16 गेंद में 22 रन बनाया का योगदान दिया। एम एस धोनी 2 गेंदों में मात्र 1 रन का योगदान देकर आउट हो गए। गुजरात की तरफ से शमी ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट वा मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रिद्धिमान साहा 11गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भी 7 गेंदों में मात्र 8 रन बनाकर चलते बने। शुभमन गिल ने एक छोर पर डटकर 38 गेंदों में 42 रन की पारी खेली लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट होकर ये मैच 15 रन से गवां बैठी और अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम से खेलना पड़ेगा।
सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड:
10 वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा सीएसके। सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड सीएसके के नाम।
14 सीजन में से 10 फाइनल।
14 सीजन में से 12 प्लेऑफ।
4 आईपीएल ट्रॉफी।
आईपीएल फाइनल में 10 बार एंट्री करने वाली इकलौती टीम।
इतिहास में सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल।
इतिहास में सबसे ज्यादा 12 आईपीएल प्लेऑफ।
ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो:
ऋतुराज गायकवाड वा डेवोन कन्वे:
ऋतुराज गायकवाड वा डेवोन कन्वे ने सीएसके को शानदार शुरुआत दिया जिसका फायदा सीएसके को मिला। ऋतुराज ने जहां अर्धशतक जड़ा तो देवेंद्र कानून ने 34 गेंद में 40 रन का योगदान दिया।
रविंद्र जडेजा का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन:
रविंद्र जडेजा ने पहले बल्लेबाजी में हाथ खोला, 2 छक्के लगाते हुए जडेजा ने 16 गेंद में 22 रन का योगदान दिया। फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। जडेजा सीएसके के सबसे सफल गेंदबाज भी बने। जडेजा ने डेविड मिलर को बोल्ड तो दासुन शानका को महीश तीक्ष्ण के हाथों कैच आउट कराया। जडेजा ने कप्तान हार्दिक पांड्या का शानदार कैच भी पकड़ा था।