दीपक चाहर ने बताया CSK टीम का सीक्रेट, डिनर के समय एमएस धोनी युवाओं से ऐसे व्यवहार करते हैं

0

सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एमएस धोनी को लेकर सीएसके टीम के डिनर के कुछ सीक्रेट बताए हैं। एमएस धोनी ने सिर्फ एक खिलाड़ी हैं बल्कि वह एक विकेटकीपर कप्तान के रूप में भी शानदार हैं। क्रिकेट से हटकर वह युवा खिलाड़ियों से काफी बातें करते हैं। चेन्नई की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। आईपीएल 2023 फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दीपक चाहर ने बीडब्ल्यूसी को दिए इंटरव्यू में बताया सीएसके टीम के डिनर के समय एमएस धोनी युवाओं से कैसा व्यवहार करते हैं तो चलिए जानते हैं क्या कुछ साझा किए दीपक चाहर….

दीपक चाहर ने सीएसके के डिनर के समय बताया धोनी का राज:

दीपक चाहर के अनुसार,

”जब मैं सीएसके की टीम में आया तो देखा कि जब टीम के सभी खिलाड़ी का डिनर होता है तो सभी विदेशी खिलाड़ी एक टेबल और भारतीय सीनियर खिलाड़ी एक टेबल, सभी यंगस्टर्स दूसरी टेबल पर होते हैं। लेकिन जब एमएस धोनी भाई आते थे तो वह युवाओं के साथ बैठते थे और उनके साथ बैठकर डिनर करते थे। सीएसके की टीम में किसी पर कोई दबाव नहीं रहता है। माहौल हमेशा बहुत अच्छा और आराम रहता है और क्योंकि सबसे बड़ी वजह माही भाई हैं। माही भाई हमेशा युवाओं से जुड़े रहते हैं वो उन्हें bor नहीं होने देते, एकदम खुशनुमा माहौल रहता है। यहां  तक कि मेरा भी सीजन बहुत खराब रहा लेकिन माहौल हमेशा सकारात्मक और अच्छा रहा और मुझे कभी निराश नहीं होने दिया।”

 

आईपीएल 2023 में दीपक चाहर का प्रदर्शन:

चोट के कारण आईपीएल 2023 के शुरुआती चरण में दीपक चाहर कुछ मैचों में नहीं खेल पाए। लेकिन पिछले कुछ मैचों में दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर एक में दीपक चाहर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाया। इस सीजन में दीपक चाहर अब तक 9 मैचों में 8.63 के इकोनामी रेट से 12 विकेट चटका चुके हैं। इस सीजन में माथीसा पथिराना, तुषार देशपांडे  और रविंद्र जडेजा के बाद दीपक चाहर, सीएसके के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक बार फिर दीपक चाहर अपनी टीम के लिए विकेट लेकर सीएसके को ट्रॉफी जीतने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed