दिनेश कार्तिक को मिली नई जिम्मेदारी, अब इस देश की टेस्ट सीरीज में जुड़ेंगे टीम से

0

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को अब एक नई जिम्मेदारी मिल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 16 जून से होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज में वह कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। एशेज सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक को कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक अब 38 वर्ष के हो चुके हैं अब वह पहले जैसी बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं तो वह कमेंटेटर की भूमिका में ज्यादा नजर आने लगे हैं। हाल ही में संपन्न हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इंग्लिश कमेंटेटरो की लिस्ट  में दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह स्टार स्पोर्ट पर अंग्रेजी कमेंट्री करते हुए नजर आए थे। क्रिकेट करियर के ढलान पर खड़े दिनेश कार्तिक को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अब क्रिकेट कमेंट्री को अपना अगला करियर बनाएंगे। आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक फ्लाप रहे थे और उनके बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं निकला था और वह विकेटकीपर के रूप में भी कई बार कैच टपकाया और स्टांपिंग भी मिस किया था। आरसीबी की टीम में वह फिनिशर की भूमिका में थे लेकिन इस सीजन में वह 13 मैचों की 13 पारियों में 11.67 की औसत से 140 रन ही बना पाए थे। आईपीएल के अगले सीजन में आरसीबी दिनेश कार्तिक को अपनी टीम से रिलीज कर सकती है।

 

एशेज सीरीज 2023 में कमेंट्री पैनल में शामिल कमेंटेटर:

ऐशेज सीरीज 2023 में कमेंट्री पैनल में शामिल दिनेश कार्तिक अकेले भारतीय कॉमेंटेटर हैं। श्री लंका के कुमार संगकारा भी इस पैनल में शामिल किए गए हैं। अन्य कमेंटेटरों में ऑस्ट्रेलिया के 3, रिकी पोंटिंग, मार्क टेलर वा मेल जोन्स शामिल हैं। इस कमेंट्री पैनल में इंग्लैंड के 7 कॉमेंटेटर शामिल किए गए हैं जो इस प्रकार हैं, इयोन मोर्गन, केविन पीटरसन, इयान वार्ड, नासिर हुसैन, माइकल आर्थटन, मार्क बाउचर और लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस भी मौजूद रहेंगे।

 

ऐशेज सीरीज कार्यक्रम:

पहला टेस्ट मैच: 16 जून से 20 जून / बर्मिंघम

दूसरा टेस्ट मैच: 28 जून से 2 जुलाई / लंदन

तीसरा टेस्ट मैच: 6 जुलाई से 10 जुलाई / लीड्स

चौथा टेस्ट मैच: 19 जुलाई से 23 जुलाई / मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट मैच: 27 जुलाई से 31 जुलाई / द ओवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed