Icc Ranking: शुभमन गिल ने विराट रोहित को पछाड़ा पहुंचे टॉप–5 में, मोहम्मद सिराज ने गंवाया नंबर–1 स्थान
आईसीसी ने जारी किया नई वनडे और टेस्ट रैंकिंग। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसका खामियाजा उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में उठाना पड़ा। पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युवा सनसनी बने शुभमन गिल ने ओडीआई क्रिकेट में शानदार शतक और दोहरा शतक जड़ा था जिसका फायदा उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में हुआ रोहित और विराट को पछाड़कर शुभमन गिल आगे निकले।
शुभमन गिल टॉप:5 में अकेले भारतीय बल्लेबाज:
23 साल के शुभमन गिल ने साल 2023 में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल ने बल्ले से पिछली 6 ओडीआई पारियों में दो शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप–5 में अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं। कप्तान रोहित शर्मा 9 वें वा विराट कोहली आठवें स्थान पर हैं। आईसीसी मेंस ओडीआई रैंकिंग में पहले स्थान पर 887 रेटिंग अंकों के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम मौजूद हैं। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के रैसी वंडर दुस्सेन हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक मौजूद हैं। छठे और सातवें स्थान पर आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर मौजूद हैं।
टॉप टेन में भारत के 3, पाकिस्तान के 2, साउथ अफ्रीका के 2, ऑस्ट्रेलिया के 2 वा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन एकमात्र बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज को नुकसान:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज में मोहम्मद सिराज ने बेहद खराब गेंदबाजी किया है। जिसके कारण उनको आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। वह अब तीन नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर 713 रेटिंग अंकों के साथ जोश हेजलवुड पहले स्थान पर हैं। 702 रेटिंग प्वाइंट के साथ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर हैं। वह भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 5 वें, 6 वें और सातवें स्थान पर क्रमश राशिद खान, शाकिब अल हसन व शाहीन अफरीदी मौजूद हैं।
टॉप–10 में ऑस्ट्रेलिया के 3,अफगानिस्तान के 3, पाकिस्तान,बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड के क्रमशः 1, 1 गेंदबाज हैं।