WTC फाइनल अगर ड्रॉ हुआ तो इस तरह होगा निर्णय, भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन बनेगा चैंपियन, यहां देखें फ्री में मैच

0

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत लगातार दूसरी बार खेलने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल महाकुंभ में भिड़ने को तैयार हैं। यह मुकाबला ऐतिहासिक केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड लंदन में खेला जाएगा। ओवल क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड के मशहूर और खूबसूरत स्टेडियम में से एक है।

पिछली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 में इंग्लैंड के ही रोज बाउल स्टेडियम साउथ स्टंपन में खेला गया था। खबरें निकल कर सामने आ रही हैं अगर मैच ड्रॉ हुआ तो कैसे निर्णय होगा कौन सी टीम विजेता घोषित की जाएगी।इंग्लैंड में इस दौरान बारिश आने के आसार भी रहते हैं तो इस मैच में बाधा पड़ने के मौके बन सकते हैं। चलिए जानते हैं अगर मैच ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन डब्लूटीसी फाइनल ड्रा छूटे तो कैसे होगा निर्णय।

 

WTC फाइनल ड्रा हुआ तो कैसे होगा निर्णय:

7 जून से शुरू होने वाले इस फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना दिख रही है जो इस फाइनल के लिए बुरे संकेत हैं। यह फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच होगा लेकिन बारिश या अन्य किसी कारणवश मैच प्रभावित होने पर आईसीसी ने 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर चुना है ताकि खेल में बाधा उत्पन्न होने पर बचे हुए ओवर्स की भरपाई की जा सके।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले नंबर पर जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। यदि फाइनल मुकाबले में हार जीत का निर्णय नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

 

 

यहां फ्री में देखें मैच:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को फ्री में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। यह प्रसारण प्रसार भारती के चैनल डीडी स्पोर्ट पर देख सकते हैं। जिसको फ्री डिश ऑपरेटर ऑपरेट करता है। यदि आपको मोबाइल में देखना है तो आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन चुकाना पड़ेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed