WTC Final 2023 में रिकी पॉन्टिंग ने इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बताया X–फैक्टर, कहा टेस्ट जीतेगा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होने में अब एक हफ्ते का समय रह गया है। डब्लूटीसी फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं, दोनों टीमों ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दिया है। फाइनल मैच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलेगा। इससे पहले भारतीय टीम साल 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची थी। जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलना पढ़ा था। इस बीच डब्ल्यूटीसी फइनल में भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ईशान किशन और केएस भारत में से, ईशान किशन को भारतीय टीम के लिए एक्सफेक्टर बताया।
रिकी पॉन्टिंग ने क्या कहा,
रिकी पोंटिंग ने कहा – “मैं भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इशान किशन के साथ जाऊंगा। मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक्स-फैक्टर प्रदान करता है जिसकी आपको टेस्ट मैच में जीत के लिए जोर लगाने की आवश्यकता हो सकती है”।
दोनो खिलाड़ी केएस भरत और ईशान किशन WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, भारतीय किस विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ मैदान में उतरेगी ये अभी तय नहीं है। इंग्लिश कंडीशन में जहां गेंद बहुत स्विंग और मूव करती है वहां विकेटकीपिंग बहुत बड़ा चैलेंज होगा। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद इन दोनो खिलाड़ियों को टीम में चुना गया। ऋषभ न सिर्फ विकेटकीपिंग करते हैं बल्कि वह टीम को तेजी से रन भी बनाकर देते थे और केएस भरत और ईशान किशन के कधों पर भी यहीं जिम्मेदारी रहेंगी।
ईशान किशन और केएस भरत:
ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ईशान किशन ने भारत के लिए 14 ओडीआई मैचों में 42.50 की औसत से 500 रन बनाया है और 27 टी20 मैचों में 25.11 की औसत से 613 रन बनाया है। किशन ने 82 फर्स्ट क्लास मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाया है डब्लूटीसी फाइनल 2023 में वह अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
केएस भरत ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेला है जो कि फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खेले थे। केएस भरत ने अपना टेस्ट डेब्यू हाल ही में 9 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। भरत चार टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 20 की औसत से 101 रन बना चुके हैं।