INDvsAUS: पूर्व खिलाड़ी ने कहा विराट कोहली अभी इतने शतक और लगाएंगे, जानिए पूरा सच…

0

विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने पुराने फॉर्म को वापस पा लिया है, वह इस समय शानदार लय के चाल रहे हैं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जहां विराट कोहली ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शानदार सैकड़ा जड़ा। इस पारी के दौरान 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 186रन की शानदार पारी खेली और मात्र 14 रन से अपने शतक से चूक गए, विराट कोहली का बल्ला पिछले 3 सालों से रूठा हुआ था आखिरी शतक उनके बल्ले से नवंबर 2019 को निकला था। उनकी इस शतकीय पारी के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी जम कर प्रशंसा किया।

हरभजन सिंह ने कोहली की तारीफ में ये कहा:

हरभजन सिंह ने विराट की तारीफ किया है और स्पोर्ट्स तक के यूट्यूब चैनल में कहा, विराट कोहली अभी 50 शतक और लगाएंगे, विराट ने अपने फिटनेस पे शानदार काम किया है। विराट कोहली ने जिस तरह फिटनेस बनाया है उनके आस पास कोई नही ठहरत। 35 की उम्र  में विराट ने जिस तरह  फिटनेस बनाया है वह अभी 5 से 6 साल और खेलते हुए 50 शतक और लगा सकते हैं।

 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: 2023 में विराट की बल्लेबाजी:

मैच: 4

पारी: 6

रन: 297

औसत: 49.50

शतक: 1

भारत की तरफ  से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा चौके भी, अक्षर पटेल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा औसत।

विराट कोहली का करियर रिकॉर्ड:

*विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 108 मैचों की 183 पारियों में 8416 रन बनाया। इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक वा 28 अर्धशतक निकला है और उच्च स्कोर 254 है।

* ओडीआई क्रिकेट में कोहली ने 271 मैच की 262 पारियों में 57.7 की औसत और 93.93 की स्ट्राइक रेट से 12809 रन बनाया है इस दौरान उनके बल्ले से 46 शतक एयर 64 अर्धशतक निकला है। विराट कोहली ने ओडीआई क्रिकेट में नए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं अपनी बल्लेबाजी से कई बार मैच का पासा पलटा है चेज करते हुए दूसरी पारी में उनका जबरदस्त रिकॉर्ड है इसीलिए उनके किंग ऑफ क्रिकेट और चेज मास्टर कहते हैं।

* टी ट्वेंटी क्रिकेट में विराट ने 115 मैचों के 107 पारियों मे 52.74 की औसत और लगभग 138 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाया है, टी 20 में विराट 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed