INDvsAUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल हुए इस रिकॉर्ड में
भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 अपने नाम कर चुकी है। अहमदाबाद में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया, पहला और दूसरा मैच भारत ने जीता जबकि इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इस तरह भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया, 2 बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पे 2 बार अपने सरजमीं पर।
4 बार कब कब जीता भारत ने इस ट्रॉफी को:
1: 2016/17–भारत जीता(2–1से)
2: 2018/19–भारत जीता(2–1)
3:2020/21–भारत जीता(2–1)
4: 2023–भारत जीता(2–1)
लगातार 4 बार ये ट्रॉफी जीतकर भारत ने अपनी बादशाहत कायम रखा है।
रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी का कमाल:
इन सभी जीतों में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी से भी योगदान दिया है। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में आर अश्विन ने जहां 25 विकेट चटकाकर पहले नंबर पर रहे तो वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 4 टेस्ट मैचों में 22 विकेट चटकाते हुए दूसरे नंबर पर रहे, बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविंद्र जडेजा ने कुल 5 पारियों में 135रन बनाया और आर अश्विन ने 5 पारियों में अपने बल्ले से 85 रन का योगदान दिया, रविचंद्रन अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में किसी सीरीज में 1बार से अधिक 25 विकेट चटकाने वाले अकेले गेंदबाज हैं।
पहली बार जडेजा और अश्विन एक साथ बने मैन ऑफ सीरीज:
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार 2 खिलाड़ी एकसाथ प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को एक साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया। इसके बाद से फैंस आर अश्विन और जडेजा की जोड़ी को जय–वीरू की जोड़ी कहने लगे।
दोनो प्लेयर्स ने एक दूसरे की तारीफ किया:
जब दोनो खिलाडियों को एक साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड से नवाजा गया तो इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की तारीफ किया। आर अश्विन ने बताया हमने बहुत साल पहले शुरुआत किया था लेकिन हम एक दूसरे के बिना उतने असरदार नहीं साबित होते। मैं बीती बातों पर दुखी नहीं होता लेकिन कल जब रविंद्र जडेजा रन आउट हुआ तो वह ड्रेसिंग रूम में घंटों तक बैठा रहा, कारण था श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उसे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन वह 28 रन बनाकर आउट हो गया। पिछले 2–3 सालों में काफी कुछ बदला है, अब हम पहले से कहीं ज्यादा बात करते हैं।जडेजा ने बताया उसे आर अश्विन के साथ गेंदबाजी करना अच्छा लगता है लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से नाखुश है की उनके 3 बार बड़ी पारी खेलने का मौका मिला लेकिन उन्होंने गवा दिया।