INDvsWI: जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी भारतीय टीम, बदली नजर आयेगी टीम इंडिया, देखें पूरा क्रिकेट शेड्यूल

0

भारतीय खिलाड़ी अप्रैल– मई में आईपीएल खेलने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भाग लिया और अब अगली सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। यह दौरा जुलाई के महीने में शुरू होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार चुका है। ऐसे में इस बार टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ी भी एंट्री कर सकते हैं। सीनियर खिलाड़ियों को टी20 और वनडे से आराम दिया जा सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम को अब लगभग एक महीने बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। पिछले 2 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों को थकान उतारने के लिए लगभग 1 महीने की छुट्टी मिलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 ओडीआई व पांच टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज खेलेगी। सितंबर में होने वाले एशिया कप और भारत में अक्टूबर – नवंबर में होने वाले ओडीआई वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इस सीरीज से अपने युवा खिलाड़ियों  को आजमाकर अपनी बेंच स्ट्रेंथ और मजबूत करना चाहेगी, जिसके लिए इस टीम में वनडे और टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। भारत के मुख्य चयनकर्ता शिव सुंदर दास और  चयन समिति भी अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों पर ध्यान देना चाहती है। इसी को देखते हुए चयनकर्ताओं ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में 21 साल के यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड भेजा था। ऐसा चयन समिति ने अब संकेत भी दे दिए हैं कि भविष्य में वह युवा क्रिकेटरों पर अधिक ध्यान देगी।

 

भारत बनाम वेस्टइंडीज            (क्रिकेट शेड्यूल 2023):

टेस्ट सीरीज:–

पहला टेस्ट मैच– 12 जुलाई से 16 जुलाई     (विंडसर पार्क, रोसियु, डोमिनिका)

दूसरा टेस्ट मैच– 20 जुलाई से 24 जुलाई      (क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद एंड टूबैगो)

ओडीआई सीरीज:–

पहला ओडीआई– 27 जुलाई / केसिंगटन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

दूसरा ओडीआई– 29 जुलाई / केसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

तीसरा ओडीआई– 1 अगस्त / ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोवा, त्रिनिदाद

टी ट्वेंटी सीरीज:–

पहला टी ट्वेंटी– 3 अगस्त / क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद

दूसरा टी ट्वेंटी– 6 अगस्त / प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

तीसरा टी ट्वेंटी– 8 अगस्त / प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

चौथा टी ट्वेंटी– 12 अगस्त / सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम

पांचवां टी ट्वेंटी– 13 अगस्त / सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed