INDvsWI : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए इंडियन टेस्ट और वनडे टीम का हुआ चयन, टेस्ट से पुजारा बाहर तो ओडीआई में सैमसन की हुई वापसी, देखें पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट
जुलाई में दो टेस्ट मैच और तीन ओडीआई मैचों की सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया की घोषणा कर दिया है। टीम में युवा खिलाड़ियों सहित सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं। लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में बेहद घटिया प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हाल ही में खेले गए डब्लूटीसी फाइनल में चेतेश्वर पुजारा ने बेहद घटिया प्रदर्शन किया था। डब्लूटीसी फाइनल के दोनों पारियों में वह 67 गेंदों में मात्र 41 रन ही बना सके थे। भारतीय टेस्ट टीम में इस बार नए चेहरे ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल भी शामिल हुए हैं, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार भी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं, तो वही ओडीआई और टेस्ट टीम से मोहम्मद शमी बाहर हो गए। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी चुने गए हैं….
ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल पहली बार टेस्ट टीम में :
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल दोनों खिलाड़ियों का भारतीय ओडीआई और टेस्ट टीम में चयन हुआ है। ऋतुराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 28 मैचों में 42.2 की औसत से 1941 रन और 72 लिस्ट मैचों में 61 की औसत से 4034 रन बनाया है। ऋतुराज को भारत की तरफ से एक वनडे और 9 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है। यशस्वी जायसवाल ने भी घरेलू क्रिकेट में रन बनाया है। यशस्वी जायसवाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 15 मैचों में 80 की औसत से 1844 रन तो लिस्ट ए में 32 मैचों में 54 की औसत से 1511 रन बनाया है। यशस्वी के लिए आईपीएल 2023 भी शानदार रहा। वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में भारतीय के साथ इंग्लैंड गए थे।
आजिंक्य रहाणे फिर से बने टेस्ट टीम के उपकप्तान :
लगभग डेढ़ साल बाद टीम इंडिया में फिर से वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से भारत का उप कप्तान बना दिया वह वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। आजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और वह डब्लूटीसी फाइनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
संजू सैमसन की ओडीआई टीम में वापसी :
जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी चोट के बाद संजू सैमसन भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। संजू सैमसन फिट होकर आई पी एल 2023 में भाग लिए थे। जिसमें वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी हैं। 28 साल के संजू सैमसन भारत के लिए 11 ओडीआई मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 66 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाया है। ओडीआई में संजू सैमसन ने दो अर्धशतक लगाया है।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , ऋतुराज गायकवाड , विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 वनडे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या , शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, उमरान मलिक ।