IPL 2023: आईपीएल के 5 धाकड़ खिलाड़ी जो चोट के कारण इस बार आईपीएल से बाहर हो गए, देखें लिस्ट…..
आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी ब्रांडेड और इंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग बन चुकी है। आईपीएल धीरे-धीरे अमेरिका की नेशनल बास्केटबाल लीग(एनबीए) को टक्कर देने लगी है। आज हर खिलाड़ी आईपीएल मैं खेलना चाहता है। आईपीएल की नीलामी में कौन कब कितने में बिक जाए कुछ नहीं पता होता है। कोई खिलाड़ी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं होना चाहता। लेकिन आईपीएल 2023 से कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और इनमें से भारत के 3 खिलाड़ी हैं। 2 खिलाड़ी तो भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा है। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगा पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं कौन हैं वह खिलाड़ी जो आईपीएल से बाहर हो चुके हैं…
1–ऋषभ पंत:
दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पंत को अभी ठीक होने में डेढ़ से दो साल लगेंगे। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत इस बार दिल्ली कैपिटल के लिए नहीं खेल पाएंगे। पंत की अनुपस्थिति में इस बार दिल्ली कैपिटल की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में सौंप दिया गया है।दिल्ली कैपिटल के कोच रिकी पोंटिंग चाहते हैं कि ऋषभ पंत भले ही मैदान में उतरकर मैच नहीं खेल पाएंगे। लेकिन वह डगआउट में बैठकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहें।
2–जॉनी बैरेस्टो:
इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में इस बार पंजाब किंग्स की टीम में शामिल थे। बैरेस्टो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालते हैं इस खिलाड़ी के बाहर होने से आईपीएल में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है जॉनी बेयरस्टो ज्यादातर ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हैं।
3– जसप्रीत बुमराह:
पिछले 10 महीने से जसप्रीत बुमराह ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। कंधे की चोट की वजह से वह टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में कंधे की सर्जरी कराया है जिसके कारण वह अभी क्रिकेट से लगभग 6 से 7 महीने दूर रहेंगे। इस बार वह मुंबई इंडियंस के लिए अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर एक्सपर्ट हैं ऐसे में बुमराह की अनुपस्थिति में मुंबई की गेंदबाजी जरूर कमजोर हुई है।
4: प्रसिद्ध कृष्णा:
दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा डेथ ओवर्स में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार वह अनफिट होने के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे। राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी को धार देने वाले प्रसिद्ध कृष्णा इस बार रॉयल्स टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे कृष्णा की अनुपस्थिति में इस बार बॉलिंग का जिम्मा नवदीप सैनी पर होगा।
5–श्रेयष अय्यर:
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर कमर में निचले हिस्से में चोट के कारण इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। श्रेयष अय्यर के बाहर होने से केकेआर को बड़ा झटका लगा है। केकेआर को अब नया कप्तान बनाना पड़ेगा।