IPL 2023: CSK 2008 से लेकर अब तक इतनी बार फाइनल में किया है प्रवेश, जानिए कितनी बार जीता है ट्रॉफी
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफल टीमों में से एक है। सीएसके ने अब तक चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है। कल अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने दिल्ली कैपिटल को 77 रन से हराकर आईपीएल 2023 के प्ले आफ में स्थान पक्का कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए जवाब में दिल्ली कैपिटल 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 146 रन बना सकी और यह मैच चेन्नई ने 77 रन से जीत लिया। आईपीएल 2023 में चेन्नई ने 14 मुकाबलों में से आठ मुकाबला जीता और 5 में हार मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा था। 17 अंकों वा +0.56 के बेहतरीन रन रेट के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। पहले नंबर पर 13 मैचों में नौ मैच में जीत व चार मैच में हार के बाद 18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर मौजूद है। पिछले सीजन में सीएसके की टीम पॉइंट टेबल में 2 नंबर पर मौजूद थे इस सीजन में टीम ने दो नंबर पर रहते हुए को लीग चरण को खत्म किया। सीएसके ने सबसे ज्यादा 12 वीं बार प्ले ऑफ लिए क्वालीफाई किया।
कितनी बार फाइनल में पहुंचा सीएसके और जीती ट्रॉफी:
सीएसके की टीम साल 2008 से लेकर अब तक 9 बार फाइनल में प्रवेश कर चुकी है जिसमें से सीएसके ने चार बार फाइनल जीतकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया। जबकि 5 बार उसे उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। सीएसके ने सबसे ज्यादा बार 14 सीजन में 12 बार प्ले आपके लिए क्वालीफाई करने वाली आईपीएल इतिहास की एकमात्र टीम है। वह 7 बार क्वार्टर फाइनल में भी प्रवेश किया है। सीएसके आईपीएल की सफल टीमों में से एक है और इसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।
• 14 सीज़न में से 12 प्लेऑफ़।
•9 आईपीएल फाइनल खेले गए।
•4 आईपीएल ट्राफियां।
• 7 बार क्वालिफायर 1।
आईपीएल इतिहास में सीएसके:
2008 – उपविजेता।
2009 – सेमीफ़ाइनल।
2010 – चैंपियंस।
2011 – चैंपियंस।
2012 – उपविजेता।
2013 – उपविजेता।
2014 – प्लेऑफ़।
2015 – उपविजेता।
2018 – चैंपियंस।
2019 – उपविजेता।
2020 – लीग स्टेज।
2021 – चैंपियन।
2022 – लीग स्टेज।
2023 – प्लेऑफ़*.
इस आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 1:
सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस
तारीख- 23 मई।
समय – शाम 7.30 बजे।
स्थान – चेपक, चेन्नई