IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल ने शतक लगाकर ऑरेंज कैप पर जमाया कब्जा, तोड़ा ऋषभ पंत और डेविड वार्नर का पुराना रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने एक बार फिर अपने बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन का तीसरा शतक ठोक दिया है। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में शुभमन गिल अब तीसरे नंबर पर हैं। गिल से ज्यादा शतक विराट कोहली और जोस बटलर के नाम 4–4 शतक हैं। शुभमन गिल ने 10 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 60 गेंद में 129 रन की तूफानी पारी खेली और गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन का स्कोर खड़ा किया,मुंबई को जीत के लिए 20 ओवर में 234 रन बनाने होंगे। शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बना डाला। गिल ने अपने पहले 50 रन 32 गेदों में तो अगले 50 रन मात्र 17 गेंदों में पूरा कर डाला। इस तूफानी बल्लेबाज ने अपना शतक 49 गेंदों में पूरा किया।
ऑरेंज कैप लिस्ट में टॉप पर शुभमन गिल:
आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप के लिस्ट में शुभमन गिल टॉप पर हैं। इस मैच से पहले फाफ डू प्लेसिस पहले नंबर पर थे और गिल उनसे मात्र 8 रन पीछे थे। इस मैच में गिल ने शतक लगाकर ना सिर्फ 8 रनों का आंकड़ा पार किया बल्कि अब वह सबसे आगे निकल चुके हैं। आईपीएल 2023 में शुभ्मन गिल 16 मैचों में 60.79 की औसत व 156.45 के स्ट्राइक रेट से 851 रन बना डाला है जिसमें उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाया है, जबकि फॉफ डू प्लेसिस ने 14 मैचों की 14 पारियों मे 730 रन बनाया है।
तोड़ा ऋषभ पंत का पुराना रिकॉर्ड:
किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में गिल ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 में दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रन की पारी खेला था और आज गिल ने 60 गेंदों में 129 रन बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है पहले नंबर पर मौजूद केएल राहुल ने साल 2020 में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 132 रन का पारी खेला था।
132* – केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम आरसीबी, दुबई, 2020
129 – शुभमन गिल (जीटी) बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023
128* – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2018
127 – मुरली विजय (CSK) बनाम RR, चेन्नई, 2010
एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन का डेविड वार्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा:
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है वॉर्नर ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 848 रन बनाया था अब गिल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं उनसे आगे विराट कोहली व जोश बटलर मौजूद है।
973 – विराट कोहली (आरसीबी, 2016)
863 – जोस बटलर (आरआर, 2022)
851 – शुभमन गिल (जीटी, 2023)
848 – डेविड वार्नर (SRH, 2016)
735 – केन विलियमसन (SRH, 2018)