IPL: प्लेऑफ में CSK के पूर्व खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा रन, विराट, धोनी वा रोहित हैं इस नंबर पर
आईपीएल 2023 का लीग चरण खत्म हो चुका है। प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली 4 टीम चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस वा लखनऊ सुपरजाइंट्स है। मंगलवार को शाम 7:30 बजे से प्ले ऑफ का पहला मुकाबला खेला जाएगा पहले मुकाबले में सीएसके वा गुजरात टाइटंस आपस में भिड़ेंगे। गुजरात ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में आरसीबी को हराया था, जबकि सीएसके ने दिल्ली कैपिटल को हराया था। आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स वा मुंबई इंडियंस के बीच 24 मई को चेपक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सुरेश रैना का नाम टॉप पर है। चलिए जानते हैं कुछ खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने प्ले ऑफ में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।
सुरेश रैना टॉप पर, विराट, धोनी वा रोहित इस नंबर पर:
प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सीएसके के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान में जिओ सिनेमा में कमेंटेटर सुरेश रैना के नाम है सुरेश रैना ने प्लेऑफ मुकाबलों में 714 रन बनाया है तो वह दूसरे नंबर की बात करें तो वर्तमान में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने 522 रन बनाकर दूसरे नंबर पर मौजूद तीसरे नंबर पर सेन वाटसन ने 389 रन बनाया है वर्तमान में सीएसके के कोच व पूर्व खिलाड़ी माइक हसी ने 388 रन बनाकर चौथे नंबर पर जबकि आरसीबी के वर्तमान कप्तान भाव प्लेसिस ने प्लेऑफ में 373 रन बनाकर पर मौजूद विराट कोहली की विराट कोहली मुकाबलों में 308 रन बनाया है वह इस लिस्ट में से नंबर पर जबकि 297 रन बनाकर रोहित शर्मा तेरा नंबर पर मौजूद हैं।
आईपीएल प्लेऑफ़ में सुरेश रैना:
रन- 714.
सबसे ज्यादा अर्धशतक- 7.
सबसे तेज फिफ्टी – 16 गेंद।
सबसे ज्यादा छक्के- 40.
सबसे ज्यादा चौके- 51.
संयुक्त सर्वाधिक POTM पुरस्कार – 3.
बेस्ट स्ट्राइक रेट – 155.35।
सुरेश रैना के नाम कुछ खास रिकॉर्ड:
मैन ऑफ द मैच: एलिमिनेटर मुकाबले में
मैन ऑफ द मैच: क्वालीफायर मुकाबले में
मैन ऑफ द मैच: फाइनल मुकाबले
सुरेश रैना क्वालीफायर, एलिमिनेटर वा फाइनल तीनों मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले आईपीएल इतिहास में अकेले खिलाड़ी हैं, ये रिकॉर्ड आज तक रैना के अलावा आज तक कोई नहीं बना पाया है।