IPL: आईपीएल के पिछले तीन सीजन में इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, किंग कोहली इस नंबर पर

0

आईपीएल शुरू होने में बस कुछ ही दिन और रह गए हैं सभी क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टीमों को चीयर करने वाले हैं। खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। आज हम बात करेंगे आईपीएल के पिछले तीन सीजन साल (2022, 2021, 2020) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज। इस लिस्ट में विराट कोहली का कौन सा नंबर है यह भी जानेंगे इस बार आईपीएल का यह 16वा सीजन है। चलिए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम।

 

5: शुभमन गिल:

शुभ्मन गिल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। शुभमन गिल इस आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। शुभ्मन गिल ने पिछले 3 आईपीएल सीजन में 1401 रन बनाया है और इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

आईपीएल 2022:

16मैच/16पारी/483रन/96उच्चतम/

4अर्धशतक

आईपीएल 2021:

17मैच/17पारी/478रन/57उच्चतम/

3अर्धशतक

आईपीएल 2020:

14मैच/14पारी/440रन/70उच्चतम/

3अर्धशतक

 

 

4: जोश बटलर:

राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेल रहे जॉस बटलर ने पिछले तीन सीजन में 1445 रन बनाया है। इस लिस्ट में बटलर चौथे नंबर पर हैं।बटलर ने साल 2022 में ऑरेंज कैप हासिल की है।

आईपीएल 2020:

17मैच/17पारी/863/116उच्चतम/4शतक/

4अर्धशतक

आईपीएल2021:

7मैच/7पारी/254रन/124उच्चतम/

1शतक

आईपीएल 2020:

13मैच/12पारी/328रन/70उच्चतम/

2अर्धशतक

 

3: फॉफ डुप्लेसिस:

आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने आईपीएल के पिछले तीन सीजन में 1551 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

आईपीएल 2022:

16मैच/16पारी/468रन/96उच्चतम/

3अर्धशतक

आईपीएल 2021:

16मैच/16पारी/633रन/95उच्चतम/

6अर्धशतक

आईपीएल 2020:

13मैच/13पारी/449रन/87उच्चतम/

4अर्धशतक

 

 

2: शिखर धवन:

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने पिछले 3 आईपीएल सीजन में 1665 रन बनाया है, इस लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं।

 

आईपीएल 2022:

14मैच/14पारी/460रन/88उच्चतम/

3अर्धशतक

आईपीएल 2021:

16मैच/16पारी/587रन/92उच्चतम/

3अर्धशतक

आईपीएल 2020:

17मैच/17पारी/618रन/106उच्चतम/2शतक/

4अर्धशतक

 

 

1: लोकेश राहुल:

केएल राहुल ने पिछले तीन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाया है। केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं। राहुल ने आईपीएल के पिछले तीन सीजन में 1910 रन बनाकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

आईपीएल 2022:

 15मैच/15मैच/616रन/103उच्चतम/2शतक/

4अर्धशतक

आईपीएल 2021:

13मैच/13पारी/626रन/98उच्चतम/

6अर्धशतक

आईपीएल 2020:

14मैच/14पारी/670रन/132उच्चतम/2शतक/

4अर्धशतक

विराट कोहली:

विराट कोहली ने आईपीएल के पिछले 3 सीजन में  1212 रन बनाया है। तीन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 10 वें नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed