IPL2023: LSG को हराकर Qualifire–2 में मुंबई इंडियंस, जीत का हीरो बना यह तेज गेंदबाज
चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने LSG को 81 रन के बड़े अंतर से हार का स्वाद चखाया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर गया, जहां उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा। क्वालीफायर 2 नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंद में 10 रन वा ईशान किशन 12गेंद में 15 रन का ही योगदान दे सके। संकट में फंसी मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन संकट मोचन बने, ग्रीन ने 23गेंद में 41रन तो सूर्या कुमार यादव ने 20 गेंद में 33 रन बनाए। युवा तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 26 रन वा अंत में नेहाल बढ़ेरा ने 12 गेंद में 23 रन का योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक ने सर्वाधिक 4 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसमें कप्तान रोहित शर्मा,कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव वा तिलक वर्मा का महत्वपूर्ण विकेट शामिल है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी LSG की शुरुआत खराब रही। लखनऊ के दोनों ओपनर प्रेरक मानकंड और काईल मेयर्स 3 ओवर में ही पवेलियन लौट गए। लगातार एक के बाद एक गिरते विकेटों के कारण लखनऊ 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई और यह मैच 81 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
जीत का हीरो बना यह तेज गेंदबाज:
जीत के हीरो बने आकाश मधवाल मधवाल ने अपने शानदार सटीक लाइनलेंथ वा सटीक यॉर्कर से लखनऊ के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया। इस मैच में मधवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में मात्र 5 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया। मधवाल ने प्रेरक मानकण्ड , आयुष बडोनी, रवि विश्नोई, मोहसिन खान और खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन का विकेट प्राप्त किया। इस साल वह मुंबई इंडियंस की नई खोज हैं जो टीम इंडिया के लिए भी काम आएंगे।
क्वालीफायर–2 में पहुंची मुंबई इंडियंस:
लखनऊ लखनऊ को 81 रन से हराकर मुंबई इंडियंस आईपीएल 2026 के क्वालीफायर 2 में पहुंच चुका है। जहां उसका सामना 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से 15 रन से हार गई थी। गुजरात को क्वालीफायर–2 में खेलने का मौका मिला है। यहां से जो टीम जीतेगी वह 28 मई को होने वाले फाइनल में सीएसके से भिड़ेगी।