IPL2023: एक ही टीम के 2 खिलाड़ियों में पर्पल कैप की जंग, दोनो में मात्र 1 विकेट का अंतर
पर्पल कैप 2023 के लिए एक टीम के दो खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, दोनों खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के हैं, एक है राशिद खान तो दूसरे मोहम्मद शमी। दोनों के बीच पर्पल कैप की जंग में मात्र एक विकेट का अंतर है। 23 जनवरी को चेपक में सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वही राशिद खान ने चार ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट चटकाए। पर्पल कैप की रेस में दोनों गेंदबाजों के बीच मात्र एक विकेट का अंतर रह गया है।
पर्पल कैप के लिए शमी वा राशिद में जंग, पीयूष चावला भी रेस में:
पिछले मैच तक मोहम्मद शमी और राशिद खान के 14 मैचों में 24–24 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पर्पल कैप की रेस में थे। लेकिन इस मैच में शमी, राशिद खान से आगे निकल गए। शमी ने इस सीजन में अब तक 15 मैचों की 15 पारियों में 7.66 के इकोनॉमी रेट से 26 विकेट चटका कर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है तो उन्हीं के टीम के साथी लेग स्पिनर राशिद खान ने 15 मैचों की 15 पारियों में 7.91 के स्ट्राइक रेट से 25 विकेट चटकाए हैं। दोनों के बीच अब मात्र एक विकेट का अंतर है। तीन नंबर पर 21 विकेट लेकर यजुवेंद्र चहल मौजूद हैं तो वहीं पीयूष चावला 14 मैचों में 20 विकेट लेकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं। 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 7 विकेट चटका कर के पीयूष चावला के पास पहले नंबर पर पहुंचने का मौका है और पर्पल कैप पर कब्जा जमाने का मौका है। चलिए आगे देखते हैं कि इन 3 खिलाड़ियों में से कौन जीतेगा आईपीएल 2023 का पर्पल कैप किसके सर पे सजेगा ताज।