IPL2023 Qualifire2: मुंबई इंडियंस को 62रन से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में गुजरात टाइटंस, ये 5 खिलाड़ी हैं जीत के हीरो
आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। गुजरात ने साल 2022 में भी फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीता था अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर टू में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले फील्डिंग चुना। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाकर आईपीएल इतिहास के प्ले आफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड पंजाब किंग्स के नाम था, पंजाब किंग्स ने साल 2014 में मुंबई के वानखेड़े में सीएसके के खिलाफ बनाया था। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा व नेहाल वडेरा के रूप में नई ओपनिंग जोड़ी को उतारा। रोहित 7 गेंदों में मात्र 8 रन बना सके जबकि नेहाल बड़े 3 गेंद में 4 रन, दोनों बल्लेबाज मोहम्मद शमी का शिकार बने। तिलक वर्मा ने 14 गेंदों में 3 छक्के 5चौके लगाकर 43 रन बनाया और राशिद खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके व दो छक्के लगाते हुए 38 गेंद में 61 रन बनाया मोहित शर्मा ने सूर्या को क्लीन बोल्ड कर मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया अंत में मुंबई इंडियंस 18.2ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल प्लेऑफ इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत मात्र 62 रन से दर्ज किया।
ये 5 खिलाड़ी रहे गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो चलिए जानते हैं कौन है वो हीरो……
1: शुभमन गिल:
शुभ्मन गिल ने क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस को शानदार शुरुआत दिया। गिल ने 7 चौके और 10 छक्के लगाते हुए 60 गेंदों में 129 रन बनाया। इस सीजन में गिल का यह तीसरा शतक है। सीजन में सबसे ज्यादा 851 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं।
2: साई सुदर्शन:
21 साल के साईं सुदर्शन दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। सुदर्शन ने 31 गेंद में 43 रन बनाकर एक छोर से गिल का भरपूर साथ दिया और गुजरात को एक बड़ा टोटल बनाने में मदद किया।
3: मोहम्मद शमी:
मोहम्मद शमी के लिए यह सीजन कमाल का रहा है। क्वालीफायर टू में मुंबई के खिलाफ मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की, पारी के पहले ही ओवर में नेहाल बढेरा को तो तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर मुंबई को शुरुआत में ही तगड़ा झटका दे दिया जिससे मुंबई उबर नहीं सकी। शमी ने 3 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया, जीत के हीरो में से एक हैं।
4: राशिद खान:
राशिद खान इस जीत के हीरो में से एक हैं राशिद खान ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे तिलक बर्मा को पारी के 6 वें ओवर में क्लीन बोल्ड कर गुजरात को राहत की सांस दिया। फिर 16 वें ओवर में टिम डेविड को को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। राशिद खान ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस बड़ी जीत में राशिद खान का भी बहुत बड़ा योगदान है वह इस जीत के हीरो में से एक हैं।
5: मोहित शर्मा (जीत के सबसे बड़े हीरो):
गुजरात की बड़ी जीत के सबसे बड़े हीरो है मोहित शर्मा। एक बार लग रहा था कि मुंबई इंडियंस इस मैच को जीत लेगी, एक छोर पर सूर्यकुमार यादव तो दूसरे छोर पर कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे। कैमरून को 12वें ओवर में जो जोशुआ लिटिल ने क्लीन बोल्ड किया, उसके बाद भी सूर्या का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। मुंबई इंडियंस 14 ओवर में 149 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी, यहां से कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद को मोहित शर्मा को थमाया 15 वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया उसके बाद तो मोहित शर्मा ने जैसे विकेटों की झड़ी लगा दिया। मोहित शर्मा ने मैच में 2.2 ओवर में मात्र 15 रन देकर 5 विकेट चटकाया। प्ले ऑफ मुकाबलों में आकाश मधवाल (3.3 ओवर/5रन/5विकेट) के बाद मोहित शर्मा का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।