IPL2023: शिखर धवन ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया बराबर, डेविड वार्नर और कोहली के बाद तीसरे नंबर पर
गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 86 रन ठोक डाले। धवन के बल्ले से इस दौरान 9 चौके व तीन शानदार छक्के निकले। अपनी इस पारी के दौरान शिखर धवन ने विराट के रिकॉर्ड को बराबर किया। इससे पहले आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मोहाली में केकेआर को डीएलएस मेथड से 7 रन से हराया था। बरसापारा में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब के ओपनर बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन व 22 वर्षीय प्रभ्सिमरन सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 9.4 ओवरों में 90 रन पर पहुंचा दिया। प्रभसिमरन सिंह आउट होने से पहले 34 गेंदों में 60 रनों की तेज पारी खेली कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंदों में 86 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 का स्कोर बनाया। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में महज 192/7 रन ही बना पाई और रॉयल्स की टीम ये मैच 5 रन से हार गई राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। अंत के ओवरों में 22 वर्षीय बल्लेबाज ध्रुव ज्यूरल 15 गेंद 32रन और सिमरन हेटमायर 18गेंद 36रन ने भरपूर कोशिश किया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
शिखर धवन ने किया विराट के रिकॉर्ड को बराबर:
शिखर धवन ने इस मैच में अर्धशतक लगाकर विराट कोहली के आईपीएल में 50 अर्धशतक के रिकॉर्ड को बराबर किया। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक वर्तमान में दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वॉर्नर ने लगाया है वॉर्नर ने 60 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः 50 शतक लगाकर शिखर धवन और विराट कोहली मौजूद हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप–5 बल्लेबाज:
इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं तो वही विराट कोहली और शिखर धवन क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं
★ 60 अर्धशतक– डेविड वार्नर
★ 50 अर्धशतक– शिखर धवन
★ 50 अर्धशतक– विराट कोहली
★ 43 अर्धशतक– एबी डिविलियर्स
★ 41 अर्धशतक– रोहित शर्मा
आईपीएल में शिखर धवन:
शिखर धवन ने आईपीएल के 208 मैचों की 207 पारियों मे 35.38 की औसत और 126.07 की स्ट्राइक रेट से 6369 रन बनाया है। शिखर के बल्ले से 50 अर्धशतक वा 2 शतक निकले हैं। शिखर ने 716 चौके और 139 छक्के लगाकर आईपीएल इतिहास में 800 से ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले वह पहले ओपनर बल्लेबाज हैं।