Ipl2023: चौकों छक्कों की बारिश करने वाला खिलाड़ी बनेगा KKR का कप्तान, गेंदबाजी में भी करता है कमाल
आईपीएल 2023 शुरू होने वाला है। सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी अपनी टीम से जुड़ रहे हैं। 31 मार्च से होने वाले इस टूर्नामेंट से कई खिलाड़ी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं दुनिया के सबसे आकर्षक और महंगी इस लीग में कई युवा खिलाड़ी पहली बार अपना जलवा दिखाना के बेताब होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय बड़ी मुसीबत में है केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सीजन में खेलना मुश्किल लग रहा है। तो ऐसे में केकेआर को इस सीजन नया कप्तान चुनना पड़ेगा। आईपीएल 2023 में ये 3 धाकड़ खिलाड़ी केकेआर की कप्तानी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी।
1– नीतीश राणा:
29 वर्षीय नितीश राणा दाहिने हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं, वह आईपीएल 2023 में केकेआर की कप्तानी के बड़े दावेदार हैं। राणा ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स को कई मैच जिताया है। नीतीश राणा गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं। राणा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस से किया था। आईपीएल ऑक्शन 2018 में केकेआर ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया। तब से लेकर अब तक नितीश राणा केकेआर के लिए ही खेल रहे हैं। आईपीएल में 91 मैचों की 85 पारियों में नितीश राणा ने 2181 रन बनाया है इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक निकला है।
2: आंद्रे रसेल:
चौकों और छक्कों में बात करने वाली आंद्रे रसेल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। आंद्रे रसेल विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल कर करते हैं। आंद्रे रसैल आईपीएल में 2014 से केकेआर के लिए खेल रहे हैं आंद्रे रसेल अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के ऑलराउंड प्रदर्शन से आईपीएल में केकेआर को कई मैच जिता चुके हैं। केकेआर के कप्तानी के दावेदारों में आंद्रे रसेल सबसे आगे चल रहे हैं रसेल ने आईपीएल के 98 मैचों की 82 पारियों मे 2035 रन बनाया है।
3: सुनील नरेन:
भारतीय मूल के कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नरेन एक गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह केकेआर के लिए ओपनिंग भी करते हैं और गेंदबाजी भी करते हैं। वह केकेआर के कप्तान बनने के दावेदार खिलाड़ियों में से एक हैं। साल 2012 में सुनील नरेन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में 6 करोड़ रुपए में खरीदा था। तब से लेकर अब तक यह धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स से ही जुड़ा हुआ है। सुनील नरेन ने बल्लेबाजी में 148 मैचों की 86 पारियों में 1025 रन बनाया है। सुनील नरेन की गेंदबाजी की बात करें तो आईपीएल में 148 मैचों की 147 पारियों में 6.63 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 152 विकेट चटकाए है।