IPL2023: 40 साल के ये 3 खिलाड़ी खेलेंगे अपना अंतिम आईपीएल, एक तो IPL में 5 हजार रन बनाने से 22 रन दूर
जल्द ही आईपीएल शुरू होने वाला है पहले मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। 2 महीने तक खेली जाने वाली विश्व की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग की शुरुआत 31 मार्च से होगा। पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, आईपीएल में कुछ खिलाड़ी इस बार ऐसे हैं जो लगभग 40 साल के करीब पहुंच चुके हैं, हो सकता है। यह आईपीएल साल उनका अंतिम साल होगा। चलिए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी और उनका आईपीएल में अब तक प्रदर्शन, किस टीम में है इस बार।
1: अमित मिश्रा: टीम (लखनऊ सुपरजिएंट्स):
अमित मिश्रा आईपीएल 2023 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 40 साल के मिश्रा ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स वर्तमान में दिल्ली कैपिटल से शुरू किया था। आईपीएल के पहले सीजन में ही मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल की पहली हैट्रिक लिया था। अमित मिश्रा पहले जैसे असरदार साबित नहीं हो रहे हैं, पिछला 4, 5 सीजन में उस तरह से विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं यह आईपीएल उनके करियर का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के स्पिन गेंदबाजी विभाग में एक विशेषज्ञ की भूमिका निभा सकते हैं।
अमित मिश्रा ने आईपीएल के 154 मैचों की 154 पारियों में 166 विकेट लिया है। मिश्रा का एक पारी में 17/5 बेस्ट है, मिश्रा ने आईपीएल में 3 बार हैट्रिक ली है और ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले गेंदबाज है।
2: महेंद्र सिंह धोनी(चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान):
अपने आईपीएल करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके एमएस धोनी 41 साल के हो चुके हैं। यह सीजन धोनी का अंतिम सीजन हो सकता है, पिछले सीजन में एमएस धोनी ने 14 मैचों की 13 पारियों में मात्र 232 रन ही बना पाया था और उनके बल्ले से केवल 1 अर्धशतक निकले और स्ट्राइक रेट गिरकर लगभग 120 के आस-पास हो गया। साल 2022 में चेन्नई की टीम 14 मैचों में मात्र 4 मैच जीते और प्वाइंट्स टेबल में 9 वें नंबर पर थी। धोनी ने आईपीएल में अब तक 234 मैच खेला है जिसमें 4978 रन बनाया है धोनी इस आईपीएल में 22 रन और बनाते ही अपने आईपीएल करियर का 5000 पूरे कर लेंगे।
एमएस धोनी ने आईपीएल करियर में 24 अर्धशतक, 346 चौके और 229 छक्के लगाया है। विकेट के पीछे धोनी ने 39 स्टंपिंग 105कैच सहित कुल 174 से शिकार किया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती ( 2010, 2011, 2018, 2020)।
3: दिनेश कार्तिक (आरसीबी):
38 साल पार कर चुके विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में आरसीबी से जुड़े थे। इस सीजन में भी वह आरसीबी की तरफ से मैदान में उतरेंगे। T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की करारी हार के बाद दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया। अब टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है और आईपीएल में भी यह साल दिनेश कार्तिक का आखरी साल हो सकता है। कार्तिक निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। पिछले सीजन में कार्तिक ने 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाया था।
कार्तिक आईपीएल मैं 229 मैचों में 132.65 की स्ट्राइक रेट से 4376 रन बनाया है। कार्तिक अपने आईपीएल करियर में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, कार्तिक ने आईपीएल में 20 अर्धशतक लगाया है और इस दौरान पूरे करियर में 426 चौके वा 136 चौके लगाया है। विकेट के पीछे वह 167 शिकार कर चुके हैं।