IPL2023: गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके के इस खिलाड़ी के नाम 4 अर्द्धशतक, फाइनल में मचाएगा तूफान, हार्दिक पांड्या को खोजना होगा तोड़

0

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें फाइनल के लिए कमर कस चुकी हैं। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, फाइनल मैच में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के उपस्थित होने की संभावना है। हार्दिक पांड्या के लिए सीएसके के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड बड़ा खतरा बनेंगे। ऋतुराज ने इस टीम के खिलाफ अब तक सभी मुकाबले खेले हैं और चार मुकाबलों में सभी में अर्धशतक लगाया है। आईपीएल 2023 के क्वालीफायर:1 में भी गुजरात के खिलाफ ऋतुराज ने 44 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 60 रन की पारी खेला था और आईपीएल 2023 के पहले मैच में भी ऋतुराज ने अर्धशतक लगाया था।  क्वालीफायर:1 में ऋतुराज गायकवाड मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। एक बार फिर ऋतुराज अपनी टीम सीएसके को शानदार शुरुआत दे सकते हैं और हार्दिक पांड्या एंड कंपनी के लिए बड़ी मुसीबत साबित होंगे। हार्दिक पांड्या को ऋतुराज से बचने के लिए बड़ा प्लान बनाना पड़ेगा। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अपना दसवां फाइनल खेलने जा रही है जबकि गुजरात का यह बैक टू बैक दूसरा फाइनल है। चेन्नई ने अब तक 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है। गुजरात पिछले सीजन की विजेता है। इस बार वह सीएसके को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगी।

 

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड:

ऋतुराज गायकवाड गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड ने दो अर्धशतक लगाया था वह इस सीजन में भी दो अर्धशतक लगा चुके हैं ऋतुराज गायकवाड की गुजरात के खिलाफ चारों पारियां इस तरह है.. 

73रन(48गेंद)

 53रन(49गेंद)

 92रन(50गेंद)

 60रन(44गेंद)

आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड:

गुजरात के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेलकर इस सीजन का शानदार शुरूआत किया था। फिर क्वालीफायर में भी ऋतुराज ने 44 गेंदों मे 60 रन बनाया था। ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल 2023 में 15 मैचों की 14 पारियों में 43.38 की औसत से 564 रन बनाए। ऋतुराज ने इस सीजन में 4 अर्धशतक लगाया है। ऋतुराज फाइनल में एक बार फिर से सीएसके को शानदार शुरूआत देना चाहेंगे और अपनी टीम को विजेता बनाना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed