IPL2023:चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुआ यह भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नही खेल पायेगा
आईपीएल 2023 का शुरुआत होने वाला है। यह आईपीएल का 16 वां संस्करण है। कई देशी-विदेशी खिलाड़ी आईपीएल से चोट के कारण बाहर भी हो रहे हैं। ऐसे में आईपीएल में इस बार भारत का एक स्टार खिलाड़ी आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएगा। जी हां हम बात कर रहे हैं दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिलहाल वह कमर में चोट के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज से बाहर चल रहे हैं। टीम में उनकी जगह पर चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव को खिलाया गया जो दोनों मैचों में 0 रन बनाकर फेल रहे।
कब लगी थी चोट और कब तक रहेंगे बाहर:
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने फिजियो से शिकायत किया कि उनके पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट ने उनको चोट की मानिटरिंग के लिए मेडिकल टीम के पास भेज दिया। श्रेयस अय्यर को ठीक होने में अभी 4 से 5 महीने और लग सकते हैं। इससे पहले श्रेयस अय्यर जनवरी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी भाग नहीं ले पाए थे।
केकेआर को बड़ा झटका, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर:
श्रेयस अय्यर का चोट के कारण आईपीएल से बाहर होना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ा झटका साबित होगा। श्रेयस अय्यर केकेआर के लिए न सिर्फ बल्लेबाजी करते हैं बल्कि टीम की कप्तानी भी संभालते हैं। ऐसे में जल्द ही केकेआर को नया कप्तान चुनना पड़ेगा। श्रेयस अय्यर इसी साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित होगा जो पांच नंबर पर अभी तक शानदार बल्लेबाजी किए हैं। अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की रेस में भी शामिल हैं।
क्या कहते हैं सोर्स:
श्रेयस अय्यर अपने कमर की चोट का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टर अभय नेने की देखरेख में करा रहे हैं। वह अपने कमर की चोट के लिए आयुर्वेदिक इलाज भी ले रहे हैं। लेकिन अय्यर को सलाह दिया गया है कि वह लंदन में एक्सपर्ट डॉक्टरों के देखरेख में सर्जरी कराएं। जिससे वह जल्द ही ठीक होकर भारतीय टीम में वापसी कर सकें।