IPL2023: इस बार आईपीएल में एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा, इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

0

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने अपने ट्रेनिंग कैंप लगा दिया है और धीरे – धीरे सारे खिलाड़ी कैंप में पहुंच रहे हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे रियान पराग ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बड़ा बड़ा बयान दिया है। साल 2022–23 में रियान पराग का घरेलू सीजन शानदार गया है। रणजी ट्रॉफी सहित कई घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ–साथ गेंदबाजी से भी खूब कमाल किया है।

 

रियान पराग ने ट्वीटर अकाउंट पर क्या कहा:

रियान पराग ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा की मेरी अंतरात्मा कह रही है की मैं इस बार आईपीएल2023 में एक ओवर में 4 छक्के लगा सकता हूं। रियान पराग पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है। वह टीम में गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी से भी योगदान देते हैं।

 

 

घरेलू  टूर्नामेंट: गुवाहाटी प्रीमीयर लीग में रियान पराग–

रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी सहित असम के घरेलू टी20  टूर्नामेंट गुवाहाटी प्रीमीयर लीग में शानदार प्रदर्शन किया। इस लीग के 12 मैचों बल्लेबाजी करते हुए 683 रन बनाया और साथ ही इस दौरान गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 27 विकेट चटकाया। इस प्रीमीयर लीग टूर्नामेंट में रियान पराग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। अगर वह अपनी यही फॉर्म जारी रखेंगे तो आईपीएल:2023 में खूब धमाल मचाएंगे जो राजस्थान रॉयल्स के लिए फायदेमंद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed